Falsification of Papers : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कार्यालय में तैनात लिपिक ने पत्रावलियों में की हेराफेरी, मुकदमें दर्ज होने पर हुआ फरार
Published By Anil Katariya
Falsification of Papers सहारनपुर : उत्तर प्रदेश (UP) के जनपद सहारनपुर (Saharanpur) में हेराफेरी का अनोखा मामला सामने आया है। पत्रावलियों में हेराफेरी करने के मामले में सीजेएम कोर्ट के लिपिक को निलंबित कर दिया गया है। जिला जज के आदेश पर प्रशासनिक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक मधुकर शर्मा ने कोतवाली सदर बाजार में आरोपी लिपिक रोहताश सिंह के खिलाफ दो रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। जिसके बाद आरोपी लिपिक न सिर्फ फरार हो गया है बल्कि अपने मोबाइल फोन भी बंद किये हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने लिपिक की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। मामला अदालत के लिपिक से जुड़ा है यही वजह है कि न्यायायिक अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
ये भी देखिये…
50 साल पुराने स्टांप पेपर सेकिया फर्जीवाड़ा, SIT की जाँच में होगा बड़े खुलासे का घोटाला
वरिष्ठ सहायक मधुकर शर्मा ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि कुछ दिन पहले सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन की ओर से जिला जज बबीता रानी से शिकायत की थी कि सीजेएम का लिपिक वाहनों के चालान संबंधी पत्रावलियों में हेराफेरी कर रहा है। वकीलों ने बताया था कि आरपीएफ थाने में रखी 535 फाइलों के निस्तारण में गड़बड़ी की जा रही है। इनको अदालत के दस्तावेजाें भी नहीं चढ़ाया जा रहा है। इसके आलावा संभागीय परिवहन निगम द्वारा काटे वाहनों के चालान की पत्रावलियों में भी गड़बड़ी की जा रही है। इसका पता लगते ही जिला जज बबीता रानी ने मामले की जांच दो न्यायाधीश से कराई। Falsification of Papers
ये भी देखिये… BSP निष्कासन के बाद गुस्से में इमरान मसूद, माइक पर मारा हाथ II ANKUR SAINI
जानकारी के मुताबिक़ जब न्यायाधीश जाँच के लिए आरपीएफ थाने गए तो 535 पत्रावली वहां रखी मिली, जिनको कब्जे में लिया गया। इसके बाद दोनों न्यायाधीश ने जाँच रिपोर्ट जिला जज को दे दी। जिला जज के जाँच रिपोर्ट के आधार आरोपी लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। दर्ज मामले में आरोप लगाया कि धोखाधड़ी करते हुए अनुचित लाभ के लिए रोहताश सिंह ने हेराफेरी की है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि रोहताश सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। Falsification of Papers
थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज होने के बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मामले की जाँच के लिए तीन टीमों को लगाया है। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी लिपिक रोहताश सिंह शहर छोड़ कर फरार हो गया।बताया जा रहा है कि रोहताश सिंह मूलरूप से गाजियाबाद का रहने वाला है और फिलहाल गिल कॉलोनी में रह रहा था। उधर आरपीएफ ने भी मामले की रिपोर्ट अंबाला मुख्यालय भेज दी है। Falsification of Papers
घोसी उपचुनाव में नोटा ने बनाई बढ़त, भाजपा को दूसरे नंबर पर छोड़ सपा प्रत्याशी सबसे आगे
Falsification of papers: एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा का कहना है कि आरोपी लिपिक रोहताश सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मामला दर्ज होने के बाद से लिपिक फरार हो गया है। पुलिस की तीन टीमें उसकी तलाश में गाजियाबाद समेत कई जगहों पर दबिश दे रही है। आरोपी लिपिक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है। जिससे कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है। Falsification of Papers
ये भी देखिये… सियासी जमीन तलाश रहे इमरान मसूद, RLD या ASP (भीम आर्मी ) में जाने की अटकलें तेज