Kapil Sibbal in INDIA Meeting : कपिल सिब्बल की एंट्री से INDIA गठबंधन नेताओं में मची अफरा तफरी, हैरत में पड़ गया विपक्ष
Published By Anil Katariya
Kapil Sibbal in India Meeting मुंबई : सोमवार को मुंबई में चल रही INDIA गठबंधन की बैठक में कपिल सिब्बल के पहुंचने पर विवाद की स्थिति पैदा हो गई। कपिल सिब्बल के पहुंचते ही होटल ग्रैंड हयात की लॉबी में काफी गहमागहमी शुरू हो गई। लॉबी में जब सिब्बल ने पहुंचे तो उस वक्त पर शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत आगे चल रहे थे। जबकि ज्यादातर नेता कॉरीडोर में माैजूद थे। वहां पर मौजूद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण समेत और दूसरे नेता कपिल सिब्बल को देखकर शॉक्ड रह गए। चव्हाण ने राउत से भी कुछ कहा। इसी दौरान सिब्बल सभी नेताओं को क्रॉस करते हुए आगे बढ़ गए। सिब्बल का नाम आमंत्रित नेताओं की सूची में शामिल नहीं होने के कारण महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने सिब्बल से बात नहीं की। सिब्बल जब अंदर पहुंचे तो उनकी मुलाकात एनसीपी नेता सुप्रिया सुले से हुई।
ये भी देखिये…
ये भी देखिये… INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर दिया जोर
INDIA गठबंधन की बैठक में कपिल सिब्बल के आने की सूचना तेजी से नेताओं के बीच फैल गई। कपिल सिब्बल अंदर पहुंचे तो उस समय पर गठबंधन दलों के नेता फोटो सेशन के लिए इकट्ठा हो रहे थे। सिब्बल के फोटो सेशन से पहले इंडिया गठबंधन की मीटिंग में पहुंचने पर थोड़ी देर के लिए नाटकीय घटनाक्रम हुआ। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इंडिया गठबंधन की बैठक से आयोजक उद्वव ठाकरे से नाराजगी व्यक्त की। वेणुगोपाल की आपत्ति के बाद बीच अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे और फारूक अब्दुल्ला आगे आए। Kapil Sibbal in INDIA Meeting
मायावती ने गठबंधन से किया इंकार, INDIA की उम्मीदों पर लगाया विराम
Kapil Sibbal in India Meeting: इसके बाद यह मामला राहुल गांधी तक पहुंच गया। राहुल गांधी ने वेगोपाल से कहा कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। इसके बाद कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल फोटो सेशन में शामिल हुए। फोटो सत्र के दौरान सिब्बल को समायोजित किए जाने से कई कांग्रेस नेता नाखुश और अनिच्छुक दिखे। उनकी यह नाराजगी इंडिया गठबंधन के आयोजक उद्धव ठाकरे से थी। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि सिब्बल गठबंधन की बैठक में किसके बुलावे पर पहुंचे। Kapil Sibbal in INDIA Meeting
ये भी देखिये… जौनपुर के पूर्व सपा विधायक मोहम्मद अरशद खान ने मायावती को लेकर बोल दी बड़ी बात
इमरान मसूद को बसपा ने किया निष्कासित, इमरान मसूद ने पांच करोड़ रुपये मांगने का लगाया आरोप