Plantation in Leprosy Ashram : सवेंदना संस्था ने कुष्ठ आश्रम में किया पौधारोपण, 151 फलदार पौधे लगाकर किये फल वितरण
Published By Roshan Lal Saini
Plantation in Leprosy Ashram सहारनपुर : स्वंत्रता दिवस के अवसर पर “संवेदना” मानव कल्याण एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के तत्वाधान में दुर्गा कुष्ठ आश्रम में अनोखी पहल की गई। संवेदना संस्था के संस्थापक विकास पुंडीर ने नेतृत्व में न सिर्फ पौधरोपण कार्यक्रम किया गया बल्कि कुष्ठ आश्रम में रह रहे परिवारों को फल वितरित किये। पौधारोपण कार्यक्रम के तहत 151 फलदार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अपर जिला अधिकारी रजनीश मिश्र, वरिष्ठ समाजसेवी अक्षय त्यागी, सुधीर चौहान, जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार और सीरियल अभिनेत्री उर्मिला ने कुष्ठ आश्रम में झंडा रोहण कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। सवेंदना परिवार ने सभी अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों और सदस्यों ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम का संचालन टीवी पत्रकार रोशन लाल सैनी ने किया।
ये भी देखिये…
तनख्वा के पैसे मांगना गरीब भाइयों की बड़ी मुश्किलें, नौकरी से निकाल कर जान का दुश्मन बने डॉक्टर
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी रजनीश मिश्र ने कहा कि मानव जीवन में जितना जरुरी पानी है उतना जरुरी पेड़ो का होना भी है। पेड़ों का कटान लगातार हो रहा है लेकिन नए पेड़ कम लगाए जा रहे हैं। पेड़ों की कमी से ही विभिन्न प्रकार की आपदाएं आ रही हैं। पिछले दिनों बाढ़ का कहर हो या फिर 2020 में कोरोना महामारी हो सब पेड़ पोधो की कमी का ही कारण हैं। जिस वक्त कोरोना महामारी में लोगों को ऑक्सीजन के सिलेंडरों की आवश्यकता पड़ रही थी उस वक्त इन पेड़ों की अहमियत का पता चला था। अगर हमारा समाज ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए तो भविष्य में कभी भी ऑक्सीजन सिलेंडरों की जरूर नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पौधा लगाना मात्र ही इसका समाधान है बल्कि उस पौधे की देखभाल करने की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वहीं समाजसेवी अक्षय त्यागी ने कहा कि हमे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए जिससे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है। Plantation in Leprosy Ashram
ये भी देखिये… सुरेश राठौर गुरु रविदास महापीठ का चंद्रशेखर पर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा
सीरियल अभिनेत्री एवं भाजपा नेत्री उर्मिला ने अपने विचार रखते हुए कहा कि वैसे तो इंसान के अंदर की सवेंदना मर चुकी है लेकिन “सवेंदना” संस्था परिवार ने नई पहल कर सवेंदना को ज़िंदा रखने का प्रयास किया है। जिस तरह इन दिनों पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है और उसका प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। ठीक उसी तरह पेड़ो के कटान होने से अनेकों महामारी आ रही है। इसलिए जिस पौधे को लगाए उसकी देखभाल भी करना हमारा कर्तव्य है। Plantation in Leprosy Ashram
महर्षि दयानन्द इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर चौहान ने कहा कि हर किसी को अपने आसपास की खाली जगहों में, मोहल्ले की जोड़ी सड़कों पर, घर के बगीचों में, स्कूल कॉलेजों में जहां भी आवश्यकता दिखे पौधे लगाने चाहिए। पेड़ो से हमें ऑक्सीजन तो मिलती ही है स्वास्थ्य वर्धक फल भी मिलते हैं। Plantation in Leprosy Ashram
ये भी देखिये… आकाश आनंद के बाद LOKESH KATARIYA ने चंद्रशेखर के खोल दिए कई राज
संस्था संस्थापक विकास पुंडीर वरिष्ठ ( लेखा परिक्षक रक्षा मंत्रालय ) ने सवेंदना संस्था की स्थापना के बारे बताते हुए कहा कि वैसे तो हम अपने साथियों समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं लेकिन संस्था का गठन कर अन्य लोगों को जोड़ने का काम किया है। आज सवेंदना संस्था में देश भर के करीब 1000 लोग जुड़ चुके हैं। किआ लोग ऐसे भी हैं जो विदेशो में रहकर संस्था का सहयोग कर रहे है। सवतंत्रता दिवस के अवसर पर कुष्ठ आश्रम परिसर में 151 फलदार पेड़ लगाए हैं। Plantation in Leprosy Ashram
नूहं हिंसा पर बोले जमीयत अध्यक्ष अरशद मदनी, साम्प्रदायिक की साजिश का लगाया आरोप
कार्यक्रम का संचलान कर रहे पत्रकार रोशन लाल सैनी ने कहा कि अपने पूर्वजों की पुण्य तिथि, वैवाहिक दिवस, अपने और बच्चो के जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण जरूर करना चाहिए। इस अवसर पर पत्रकार अनिल कटारिया, पत्रकार अंकुर सैनी, पीयूष राणा, दीपक कुमार, प्रवीण कुमार, धर्मवीर पुंडीर, सुधीर वशिष्ठ, चन्दरभान सैनी, विनीश सिंह, प्रमोद कुमार, हरिओम, रणवीर, अरविन्द, प्रदीप, चित्र कुमार , वैभव, अवनीश, बलदीप, कुलदीप राणा, प्रशांत, प्रिंस कपिल, अजीत चौधरी, सिद्धार्थ राणा, शिवमणि त्यागी, दीपक अरोडा, विजय कुमार, सलोचना देवी, सुषमा देवी, मूर्ति देवी, निशा सैनी, मधु रानी, सोनिया, गार्गी वत्स समेत सैकड़ों लोग मौजूद उपस्तिथ रहे। Plantation in Leprosy Ashram
NEWS 14 TODAY पर बोले अनुसूचित प्रकोष्ठ के नए अध्यक्ष ने गठबंधन की सरकार बनाने का किया दवा, बोले INDIA के साथ आये बसपा सुप्रीमो मायावती