Mughal coins found in excavation : नींव खुदाई में मिले मुगलकालीन सिक्के और अशर्फियां, जाँच में जुटा पुरातत्व विभाग
Published By Roshan Lal Saini
Mughal coins found in excavation सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर के गांव हुसैनपुर के ग्रामीण उस वक्त हैरान रह गए जब भूमिया खेड़े पर नींव खुदाई के दौरान मुगलकालीन चांदी के सिक्के और अशर्फियां निकल आई। सिक्के निकलने की खबर गाँव में ही नहीं आसपास के इलाके के फैल गई। हर कोई सिक्को को देखने के लिए गाँव हुसैनपुर पहुँच रहा था। गाँव के जिम्मेदार लोगों ने सिक्कों को घर में रख लिया।
लेकिन अगले दिन सुबह होते ही ग्रामीणों ने थाना पुलिस को इसकी सुचना देकर बुला लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने सभी सिक्को को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने सभी सिक्कों को एसडीएम रामपुर मनिहारान के निर्देश पर पुरातत्व विभाग को भेज दिए हैं। पुरातत्व विभाग सिक्कों की जाँच पड़ताल कर रहा है।
आपको बता दें कि थाना नानौता इलाके गांव हुसैनपुर में रविवार को भूमिया खेड़े और सती माता के जीर्णोद्वार के लिए नींव की खुदाई की जा रही थी। जिम्मेदार बड़े बुजुर्गो की मौजूदगी में दर्जनों ग्रामीण पावड़ो से नींव खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान नींव की खुदाई करते वक्त जमीन से चांदी के सिक्के निकल आये। जिसके बाद ग्रामीणों ने गहराई से नींव खोदना शुरू कर दिया। जिसके बाद खुदाई में एक के बाद एक 401 चांदी के सिक्के और अशर्फियां मिली हैं। ग्रामणो ने फैंसला लिया कि खुदाई में मिले सिक्कों को बेचकर भूमिया खेड़े का जीर्णोद्वार में लगाया जाएगा। Mughal coins found in excavation
ये भी पढ़े … आधी रात आये तूफान ने बरसाया कहर, पेड़ और बिजली के खंभे टूटने से जाम में फंसे स्कूली बच्चे औऱ राहगीर
खुदाई में मिले सिक्कों की यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। आलम यह देखने को मिला कि खुदाई में मिले सिक्कों को देखने के लिए आस पास के गाँवों के ग्रामीणों का तांता गाँव हुसैनपुर में लग गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने एक बार फिर मीटिंग करनी पड़ी। इस बार ग्रामीणों ने इन सिक्कों को पुलिस को सौंपने का निर्णय लिया। गाँव के जिम्मेदार बड़े बुजुर्गों के निर्देश पर सोमवार की सुबह ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार और पूर्व प्रधान हेमसिंह ने लिखा पढ़ी के बाद थानाध्यक्ष नानौता को गांव में बुलाकर सभी सिक्के उनको सौंप दिए हैं। Mughal coins found in excavation
ये भी पढ़े … पुलिस कस्डटी नदी में कूदकर भागा भाई का हत्या आरोपी, परिजनों ने थाने में हंगामा कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि भूमिया खेड़ा परिसर की नींव खुदाई में मिले सिक्के पर उर्दू भाषा में कुछ लिखा हैं। जानकारों की माने तो इस तरह की भाषा मुगलकालीन बताई जा रहा है। एसडीएम रामपुर मनिहारान संगीता राघव ने बताया कि गांव हुसैनपुर में खुदाई के दौरान मिले सिक्कों को थाना नानौता में रखा गया है। थानाध्यक्ष चंद्रसेन सैनी और पुरातत्व विभाग को आवश्यक निर्देश दिए हैं। Mughal coins found in excavation
सिक्कों के बारे में उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया गया है। पुरातत्व विभाग के मुताबिक़ इन सिक्कों को मुगलकालीन बताया जा रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम संगीता राघव के मुताबिक़ गांव हुसैनपुर में भूमिया खेड़ा परिसर में बने सती के थान के पास खोदाई के दौरान 401 प्राचीन सिक्के निकलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिक्कों को कब्जे में लेकर उन्हें अवगत कराया। Mughal coins found in excavation