विधि-विधान से खुले द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट

देहरादून, 20 मई। पंचकेदारों में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट आज पूर्वाह्न 11 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ विधि-विधान से खोल दिए गए हैं। 

इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के प्रवक्ता डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री मदमहेश्वर भगवान की देवडोली के पहुंचने के बाद आज सुबह 10 बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। उन्होंने बताया कि सवा ग्यारह बजे पुजारी टी. गंगाधर लिंग ने पूजा-अर्चना के बाद बीकेटीसी के अधिकारियों, हक-हकूक धारियों की मौजूदगी में विधि-विधान से श्री मदमहेश्वर मंदिर के कपाट खोल दिए गए। 

इसके बाद भगवान मदमहेश्वर जी के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप अलग कर निर्वाण रूप तथा उसके उपरांत श्रृंगार रूप दिया गया। बाद में यहां मौजूद श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए। इस दौरान करीब साढ़े तीन सौ से अधिक श्रद्धालु मौजद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts