पंजाब भर में लगाई गई राष्ट्रीय लोक अदालत

चंडीगढ़, 11 मई। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज और पंजाब राज्य कानूनी सेवा अथॉरिटी के कार्यकारी चेयरमैन माननीय जस्टिस श्री गुरमीत सिंह संधावालीया के नेतृत्व अधीन आज राज्य भर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई।  

इस लोक अदालत में कुल 371 बेंच में लगभग 2.87 लाख केस सुनवाई के लिए पेश हुए। इस लोक अदालत में दीवानी केस, घरेलू झगड़े, जायदाद के झगड़े, चेक बाउंस केस, मजदूरी संबंधी मामले, क्रिमिनल कम्पाउंडेबले केस, अलग-अलग एफ.आई.आरज़ की कैंसलेशन/अनट्रेस्ड रिपोर्ट आदि से सम्बन्धित लम्बे समय से लटकते आ रहे मामलों पर सुनवाई की गई।  

इस मौके पर पंजाब राज्य कानूनी सेवा अथॉरिटी के जिला और सेशन जज एवं मैंबर सचिव श्री मनजिन्दर सिंह और श्रीमती स्मृति धीर अतिरिक्त मैंबर सचिव ने कोर्ट कॉम्प्लेक्स लुधियाना का दौरा करके लोक अदालतों के बैंचों का निरीक्षण किया।  

सदस्य सचिव ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य मंतव्य आपसी समझौते के द्वारा झगड़ों का निपटारा करवाना है। लोगों को वैकल्पिक झगड़ा निवारण केंद्र के द्वारा झगड़ों का निपटारा करवाना चाहिए, क्योंकि इससे लोगों के कीमती समय और पैसे की बचत होती है।  

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कानूनी सेवा अथॉरिटी नयी दिल्ली द्वारा राज्य भर में मुफ़्त कानूनी सहायता हेल्पलाइन नंबर 15100 चालू किया गया है, जिससे हर जरूरतमंद व्यक्ति घर बैठे ही मुफ़्त कानूनी सहायता सम्बन्धी हर तरह की जानकारी प्राप्त कर सकता है।  

उन्होंने बताया कि पंजाब राज्य कानूनी सेवा अथॉरिटी लोगों के फ़ैसले करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोक अदालतों में अपने मामलों का फ़ैसला करवा कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts