मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक

देहरादून, 22 मार्च। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में आज  समीक्षा बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2023 24 में SASCI 2023 24 के तहत केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित कार्यों के सापेक्ष संबंधित विभागों द्वारा धनराशि अवमुक्त कराए जाने व उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा किए जाने की स्थिति की जानकारी दी गई।

बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2023- 24 के तहत नाबार्ड पोषित योजनाओं के अंतर्गत विभागों हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष नए कार्यों की स्वीकृति व प्रतिपूर्ति लक्ष्यों के सापेक्ष  नाबार्ड से धनराशि और अवमुक्त/ प्रतिपूर्ति कराए जाने की समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य सचिव द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि भारत सरकार से जो धनराशि प्राप्त हुई है, उसका पूर्ण सदुपयोग सुनिश्चित करें एवं continuing schemes के utilisation certificates 27 मार्च तक वित्त विभाग को अवश्य भेज दिए जाए।

बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंदवर्धन, अपर सचिव सी. रविशंकर  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts