मेरठ : मेरठ के रहने वाले मेजर शुभम सैनी की उत्तराखंड के देहरादून में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी कार बेकाबू होकर एक गहरी खाई में गिर गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मेजर शुभम सैनी मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के घसोली गांव के रहने वाले थे। वह फिलहाल उत्तराखंड के चकराता में तैनात थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को देहरादून-चकराता रोड पर उनकी कार अचानक बेकाबू होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में उनकी दुखद मौत हो गई। सेना ने इस घटना की जानकारी उनके परिवार को दी। देर रात मिली इस खबर से परिवार में गहरा दुख छा गया। परिवार के लोग तुरंत उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए। शुभम सैनी 2015 में सेना में शामिल हुए थे।
आर्मी स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद उनका सिलेक्शन नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में हुआ था। उन्होंने पुणे में तीन साल की ट्रेनिंग ली थी। उनकी पहली पोस्टिंग पंजाब के बठिंडा में हुई थी। यह चकराता में उनकी दूसरी पोस्टिंग थी। मेजर शुभम के पिता सत्येंद्र सैनी भी सेना में थे और सूबेदार के पद से रिटायर हुए थे।
उन्होंने बताया कि शुभम सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन हुए थे और बाद में उन्हें मेजर के पद पर प्रमोट किया गया था। शुभम अविवाहित थे। उनके पिता सत्येंद्र ने बताया कि हादसे से पहले दोपहर में उनकी अपने बेटे से बात हुई थी। शुभम के बड़े भाई तुषार नोएडा की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर हैं। उनकी बहन एक आर्मी स्कूल में पढ़ाती हैं। मेजर शुभम सैनी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा।

