सहारनपुर : सहारनपुर जिले को “फ्लाइंग पंजाब” (पंजाब में ड्रग्स की समस्या का ज़िक्र) बनाने की कोशिशें की जा रही हैं। हालांकि, पुलिस ने एक कुख्यात ड्रग तस्कर को गिरफ्तार करके इस कोशिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने तस्कर से 557 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 1.25 करोड़ रुपये है। पुलिस की इस कार्रवाई से ड्रग तस्करों में हड़कंप मच गया है। नकुर थाने ने एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के साथ मिलकर “ऑपरेशन सवेरा” के तहत यह ऑपरेशन किया।
एसपी ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि सहारनपुर जिले में अवैध ड्रग्स के कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत, नकुर थाने और ANTF की एक संयुक्त टीम ने घाटापुर तिराहा गांव में चेकिंग के दौरान एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान आमिर, ज़ीशान खान का बेटा, निवासी कादरगंज गांव, फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र, बरेली जिला के रूप में हुई है। आमिर के पास से 557 ग्राम अवैध हेरोइन, एक मोबाइल फोन और 1210 रुपये नकद बरामद हुए। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपये है।
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर आमिर ने बताया कि वह बरेली इलाके से हेरोइन लाकर सहारनपुर और आसपास के जिलों में सप्लाई करने की योजना बना रहा था। उसने यह भी कबूल किया कि वह लंबे समय से ड्रग्स तस्करी नेटवर्क में शामिल है और स्थानीय युवाओं को ड्रग्स सप्लाई करता था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। अगर उसके खिलाफ कोई पुराना मामला मिलता है, तो उसे भी केस डायरी में शामिल किया जाएगा। आमिर के खिलाफ नकुर थाने में NDPS एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि ड्रग तस्करों के खिलाफ यह ऑपरेशन जारी रहेगा।

