सहारनपुर : शुक्रवार को सहारनपुर के नागल थाना इलाके के उमाही गांव के पास एक ईंट भट्ठे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बेकाबू ट्रैक्टर पलट गया। ड्राइवर ट्रैक्टर के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। भट्ठे पर काम करने वाले मज़दूर मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान भलस्वा इसापुर गांव के रहने वाले 23 साल के अमित कुमार के रूप में हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि भलस्वा इसापुर गांव का रहने वाला अमित कुमार ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर ड्राइवर का काम करता था। शुक्रवार सुबह वह ट्रैक्टर चला रहा था, जिसके पीछे रोटावेटर लगा हुआ था। जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय अमित उस जगह जा रहा था जहां ईंट बनाने वाले मज़दूर काम कर रहे थे। ट्रैक्टर चलाते समय उसकी शॉल फिसल गई। उसने शॉल ठीक करने की कोशिश की, जिससे ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ गया। इसके बाद ट्रैक्टर मिट्टी के ढेर पर चढ़ गया और पलट गया।
जैसे ही ट्रैक्टर पलटा, मौके पर चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर पास में काम कर रहे मज़दूर मौके पर पहुंचे और काफी कोशिश के बाद अमित को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से ईंट भट्ठे पर अफरा-तफरी मच गई। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि नागल थाना इलाके में ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शुरुआती जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतक नट बद्दी समुदाय का था और उसके परिवार में दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र दो और चार साल है। अमित अपने परिवार का अकेला कमाने वाला था। इस हादसे के बाद उसका परिवार सदमे में है।

