गुजराती कंपनी की वैन लूट का मामला, अपराधी से मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों को मिली तैनाती – Firozabad News

Gujarati company van robbery case, Police officers who engaged in an encounter with the criminal receive postings

फ़िरोज़ाबाद : गुजराती कंपनी की दो करोड़ रुपये की वैन लूटने के आरोपी 50,000 रुपये के इनामी बदमाश के मारे जाने के बाद एसएसपी ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। कई अफसरों का तबादला किया गया है। गौरतलब है कि मुठभेड़ में अहम भूमिका निभाने वाले एसओजी प्रभारी को पचोखरा थाने का प्रभार दिया गया है। वहीं, शिकोहाबाद सर्किल के सीओ प्रवीण कुमार तिवारी को शहर थाने का प्रभार दिया गया है। लूट में शामिल आगरा जीआरपी के एक सिपाही को भी गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी सौरभ दीक्षित द्वारा जारी सूची के अनुसार, शिकोहाबाद सर्किल के सीओ प्रवीण कुमार तिवारी को सीओ सिटी नियुक्त किया गया है। चंचल त्यागी को सीओ सदर का प्रभार दिया गया है। सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया को सीओ शिकोहाबाद नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, थाना स्तर पर भी बदलाव किए गए हैं। उपनिरीक्षक भरत सिंह को खेरगढ़ थाने से पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया गया है। उपनिरीक्षक मन मोहन शर्मा को शिकोहाबाद थाने से पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया गया है। उपनिरीक्षक रामबीर सिंह को एका थाने से रीडर, अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के पद पर स्थानांतरित किया गया है। उपनिरीक्षक सुमित कुमार को जसराना थाने से पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया गया है।

महिला उपनिरीक्षक प्रीति राय को दक्षिण थाने से परिवार परामर्श केंद्र में स्थानांतरित किया गया है। महिला उपनिरीक्षक रजनी वर्मा को न्यायालय सुरक्षा में तैनात किया गया है। उपनिरीक्षक मोहित कुमार को केला देवी पुलिस चौकी से पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया गया है। उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार को रामगढ़ थाने से जसराना थाने में स्थानांतरित किया गया है। बसई मोहम्मदपुर के थानाध्यक्ष बिमलेश कुमार त्रिपाठी को मटसेना थाने का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नगला सिंघी के निरीक्षक कृष्ण स्वरूपपाल को बसई मोहम्मदपुर थाने का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पचोखरा की थानाध्यक्ष पारुल मिश्रा को नगला सिंघी थाने का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एसओजी प्रभारी अमित तोमर को पचोखरा थाने का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। इंस्पेक्टर प्रेम शंकर पांडे को नगला सिंघी थाने का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

फिरोजाबाद पुलिस ने एक गुजराती कंपनी की वैन से ₹2 करोड़ की लूट के मामले में आगरा जीआरपी के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दो पुलिसकर्मियों के नाम सामने आए हैं। आरोपियों ने पुलिस की गतिविधियों की जानकारी अपराधियों को दी थी। इस घटना में अब तक पुलिसकर्मियों समेत सात अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और ₹1 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज चौधरी ने बताया कि 30 सितंबर को मक्खनपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर घुनपई गाँव के पास गुजरात स्थित जीके कंपनी की एक वैन से ₹2 करोड़ (लगभग 2 करोड़ डॉलर) लूट लिए गए थे। वैन नकदी से भरी हुई थी। गिरफ्तार किए गए कुछ अपराधी दिल्ली और हरियाणा के निवासी हैं। बुधवार को आगरा जीआरपी के मुख्य कांस्टेबल अंकुर प्रताप सिंह को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रूपसपुर गांव के पास एक रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया गया। आरोपी कांस्टेबल के पास से 5 लाख रुपये भी बरामद किए गए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts