प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक समाज कल्याण अधिकारी ने आत्महत्या कर ली। समाज कल्याण अधिकारी का शव उनके कमरे में पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि पत्नी से विवाद के बाद उन्होंने आत्महत्या की। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जाँच शुरू कर दी।
जिले के नगर कोतवाली के पूरेकेशव राय गाँव निवासी 40 वर्षीय आशीष सिंह आजमगढ़ जिले में समाज कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात थे। वह पिछले शनिवार को छुट्टी पर अपने गाँव आए थे। आज यानी गुरुवार सुबह करीब 10 बजे उन्होंने अपने घर के एक कमरे में आत्महत्या कर ली। जिसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। नगर कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँची।
अधिकारी की मौत की जाँच करते हुए परिजनों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच सालों से घरेलू विवाद चल रहा था। पत्नी 4 महीने से सुल्तानपुर स्थित अपने मायके में रह रही थी। उनका एक 3 साल का बेटा भी है। सुबह करीब 9 बजे आशीष आजमगढ़ जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान उनकी पत्नी से फोन पर बात हुई, जिसके बाद आशीष अपने कमरे में चले गए और आत्महत्या कर ली।
सीओ सिटी प्रशांत राज हुड्डा ने बताया कि आजमगढ़ में तैनात समाज कल्याण अधिकारी आशीष ने आत्महत्या की है। इसमें पत्नी से विवाद की बात सामने आ रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। Azamgarh News