बागपत में पैकेट वाला दूध पीने से चार बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 2 साल की मासूम दीपांशी की मौत – Baghpat News

In Baghpat, four children fell ill after drinking packaged milk, 2-year-old innocent Dipanshi died, Milk samples are being taken and sent for testing.

बागपत : बागपत जिले के सुल्तानपुर हटाना गाँव में सोमवार को एक दुखद घटना घटी। जहाँ पैकेट वाला दूध पीने से चार भाई-बहनों की हालत अचानक बिगड़ गई। जिनमें से दो साल की दीपांशी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, डॉक्टरों ने दो बच्चों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बता दें कि सुल्तानपुर हटाना गाँव निवासी राहुल नाम के व्यक्ति के परिवार के चार बच्चों ने दुकान से पैकेट वाला दूध खरीदकर पी लिया। दूध पीने के कुछ देर बाद सभी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बच्चों को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान राहुल की दो साल की बेटी दीपांशी की मौत हो गई।

बाकी तीन बच्चों राधे, प्रियांशी और एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें से दो को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जबकि एक का बड़ौत के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक बच्ची के पिता राहुल ने पुलिस को तहरीर देकर दुकानदार और दूध बेचने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दूध के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। Baghpat News

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts