शाहजहांपुर : लखीमपुर खीरी में एक नवजात का शव बैग में लेकर डीएम कार्यालय पहुँचने के मामले के बाद, मंगलवार को शाहजहांपुर में भी एक महिला बच्चे का शव गोद में लेकर कलेक्ट्रेट पहुँची। उसने आरोप लगाया कि एक महिला पुलिसकर्मी के धक्का देने से उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। प्रशासनिक अधिकारी ने महिला को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
आपको बता दें कि थाना कांट इलाके के गाँव अकर्रा रसूलपुर निवासी गुड्डी की पत्नी रवीना मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बच्चे का शव गोद में लेकर कलेक्ट्रेट पहुँची। बच्चे का शव देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। रवीना के मुताबिक, सोमवार को कांट थाने की पुलिस उनकी झोपड़ी खाली कराने आई थी। उसने गुहार लगाई कि वह साढ़े सात महीने की गर्भवती है। उसका पति भी घर पर नहीं है। जब घरवाले आएँगे, तो वे खुद सामान हटा लेंगे।
आरोप है कि उसकी बात सुनकर महिला कांस्टेबल ने उसे ज़ोर से धक्का दे दिया। इससे वह पेट के बल ज़मीन पर गिर पड़ी, जिससे उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। जब वह शिकायत लेकर थाने गई, तो पुलिस ने उसके साथ बदसलूकी की और उसे वहां से भगा दिया। Shahjahanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...