बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ अवैध रूप से रह रही एक बांग्लादेशी महिला ने न केवल फर्जी तरीके से दो पासपोर्ट बनवाए, बल्कि इन पासपोर्टों से विदेश यात्रा भी की। गोपनीय जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने सूचना के आधार पर महिला और उसकी दो बहनों को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि मुनारा बी का परिवार बांग्लादेश के खुलना, जिला जेसोर में रहता है। मुनारा बी ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया और फर्जी दस्तावेज बनवाए। उसने 2011 में फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय पासपोर्ट हासिल किया। एक साल बाद, मुनारा ने 2012 में अपनी बहन सायरा बानो के नाम से एक और फर्जी पासपोर्ट बनवाया। इस पासपोर्ट पर फोटो मुनारा की है, जबकि नाम, पता और अन्य जानकारी उसकी बहन सायरा बानो की है। मुनारा ने सायरा बानो के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर 2012 से 2024 तक कई विदेश यात्राएं कीं। वैधता समाप्त होने पर उसने कुवैत स्थित भारतीय दूतावास से फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया।
प्रेमनगर पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि मुनारा बी को धोखाधड़ी और जालसाजी में हाफिजगंज थाने के मोहल्ला कस्बा बाजार निवासी उसकी बहनों सायरा बानो और तस्लीमा ने मदद की है। तीनों के खिलाफ प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बताया जा रहा है कि तीनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं।
बानखाना चौकी प्रभारी वीरेश भारद्वाज ने प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया है कि मौलानगर बिलाल मस्जिद के पास रहने वाली मुनारा बी बांग्लादेश की नागरिक है। बरेली में प्रेमनगर क्षेत्र के मौलानगर में रहने वाली एक बांग्लादेशी नागरिक महिला ने धोखाधड़ी से दो पासपोर्ट बनवाए और विदेश यात्रा भी की। वह कई बार बांग्लादेश, दुबई और अन्य खाड़ी देशों में गई। हाफिजगंज निवासी उसकी दो बहनों ने भी महिला का पूरा साथ दिया। गोपनीय सूचना के आधार पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में तीन बहनों को गिरफ्तार किया है। Bareilly News