एक तरफ़ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कहते हैं कि सभी ज़िलों में खाद की कोई कमी नहीं है, वहीं दूसरी तरफ़ सभी ख़रीद केंद्रों पर किसानों की भारी भीड़ देखी जा रही है, जिसमें महिला और पुरुष किसान घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं पा रहे हैं। खाद की कमी के विरोध में समाजवादी पार्टी ने विशाल प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी तरफ़, भाजपा किसान मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष ने किसानों की पीड़ा को देखते हुए अपने सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया।
इस्तीफ़ा देने के बाद जितेंद्र प्रताप सिंह जीतू ने कहा कि आज किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं और सत्ताधारी दल में किसान मोर्चा के पद पर होने के बावजूद हम किसानों की मदद नहीं कर पा रहे हैं। अन्नदाता किसान खाद के लिए लाइन में खड़ा है और पुलिस की लाठियाँ खा रहा है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। यही कारण है कि हम अपने नैतिक कर्तव्यों का पालन न कर पाने के कारण भाजपा से इस्तीफा दे रहे हैं। Bahraich News