65 वर्षीय पूर्व बैंक मैनेजर गुलशन कुमारी बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के एकता नगर में रहती हैं। उनके भाई भी उनके साथ रहते हैं। साइबर जालसाज़ ने 11 अगस्त को खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर फ़ोन किया। उसने बताया कि उनके आधार कार्ड से कई सिम कार्ड निकाले गए हैं। इनका इस्तेमाल पहलगाम आतंकी हमले और मनी लॉन्ड्रिंग में किया गया था।
साइबर जालसाज़ ने गुलशन कुमारी के बैंक खाते और चल-अचल संपत्ति की जानकारी ले ली थी। वह उन्हें गिरफ़्तारी वारंट भेजकर 70 लाख रुपये की मांग कर रहा था। उसने महिला को 42 घंटे तक डिजिटल गिरफ़्तारी में रखा। बुधवार को गुलशन कुमारी ने एसएसपी अनुराग आर्य और डायल-112 को डिजिटल गिरफ्तारी की जानकारी दी। एसपी सिटी मानुष पारीक सेवानिवृत्त महिला बैंक मैनेजर के घर पहुँचे और उन्हें ठगी से बचाया।
एसपी सिटी ने बताया कि कॉल पर दिख रहा सीबीआई अधिकारी साइबर फ्रॉड था। उन्होंने उसे देखते ही पहचान लिया। उसकी वर्दी पर सब-इंस्पेक्टर के दो स्टार लगे थे, लेकिन उसने डीआईजी रैंक के अधिकारी की टोपी पहन रखी थी। बचाव के बाद गुलशन कुमारी ने बरेली पुलिस टीम और एसपी सिटी मानुष पारीक का आभार व्यक्त किया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी कॉल पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें और तुरंत 1930 पर शिकायत दर्ज कराएँ।