शामली : कैराना कोतवाली क्षेत्र में पति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कर्ज लेने की आदत से तंग आकर पत्नी ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर हत्या की खौफनाक साजिश को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पत्नी ने पुलिस को बताया कि युवक ने 9 साल पहले उससे प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही उसका पति उसके नाम पर कर्ज ले रहा था। वह अपने पति की उसके नाम पर बार-बार कर्ज लेने की आदत से तंग आ चुकी थी। जिसके चलते उसने अपने भाई और प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
एसपी शामली रामसेवक गौतम ने बताया कि कैराना कोतवाली क्षेत्र के कांधला कस्बे के रहने वाले असलम ने 9 साल पहले बागपत की आसमीन से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से दोनों कांधला में रह रहे थे। पिछले रविवार सुबह असलम का खून से लथपथ शव आम के बाग में मिला। जाँच में पता चला कि असलम की पत्नी आसमीन का पिछले छह साल से हारून नाम के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी।
एसपी राम सेवक गौतम ने यह भी बताया कि आसमीन ने हारून और अपने भाई इंतज़ार के साथ मिलकर असलम की हत्या की योजना बनाई थी। योजना के अनुसार, हारून और इंतज़ार ने असलम को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फँसाया। हत्या के बाद, उन्होंने शव को एक टेंपो में डालकर कांधला रोड के किनारे आम के बाग में फेंक दिया।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टेंपो और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है। आसमीन ने पूछताछ में बताया कि वह असलम की कर्ज़ लेने की आदत से परेशान थी। असलम उसके नाम पर कर्ज़ लेता था। हत्या में शामिल आसमीन, हारून और इंतज़ार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। Shamli Killer Wife Arrested