जयपुर : जयपुर के जलेब चौक स्थित एक निजी स्कूल में सोमवार को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। बमुश्किल दो दिन पहले जयपुर एयरपोर्ट और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बम विस्फोट की धमकी मिली थी। राजधानी जयपुर में बम की धमकियों का सिलसिला थम नहीं रहा है।आज स्कूल में बम विस्फोट की धमकी एक ईमेल के ज़रिए मिली, लेकिन तलाशी अभियान के बाद स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुँच गए। पूरे स्कूल परिसर की गहन जाँच की गई। इस दौरान स्कूल परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। हालाँकि, तलाशी के दौरान स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। इसी स्कूल प्रबंधन को 16 जून को भी धमकी भरा ईमेल मिला था।
उस समय भी तलाशी अभियान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी। डीसीपी (उत्तर) का कार्यालय स्कूल के पास ही है। माणक चौक एसीपी पीयूष कविया ने बताया कि सोमवार सुबह जलेब चौक स्थित स्कूल प्रबंधन को एक धमकी भरा ईमेल मिला। इसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद स्कूल परिसर को खाली कराकर तलाशी ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।
पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली। जलेब चौक स्थित स्कूल के पास ही सिटी पैलेस स्थित है, जहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। इसके अलावा, गोविंददेव जी मंदिर, जंतर-मंतर और हवा महल भी यहाँ से कुछ ही दूरी पर स्थित हैं। इससे पहले भी कई बार सवाई मानसिंह स्टेडियम, मेट्रो रेल और मेट्रो रेलवे स्टेशनों तथा जयपुर के दो न्यायालय परिसरों में बम विस्फोट की धमकियाँ ईमेल के माध्यम से मिल चुकी हैं।