औरैया : उत्तर प्रदेश के औरैया में एक साल पहले हुई एक जघन्य घटना में अदालत ने एक माँ को अपने तीन बच्चों को डुबोकर मारने के जुर्म में मौत की सजा सुनाई है। पिछले साल 27 जून को जिले के फफूंद बरौआ गाँव की रहने वाली प्रियंका ने अपने तीन बेटों आदित्य, माधव और मंगल को सेंगुर नदी में डुबोकर मार डाला था। उस समय यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ था।
इस हत्या को अंजाम देते हुए प्रियंका ने अपने चौथे बेटे सोनू को भी नदी में डुबो दिया था, लेकिन वह किसी तरह बच गया। जीवित बचे बेटे की गवाही पर, लगभग एक साल बाद एडीजे-3 की अदालत ने आरोपी माँ को मौत की सजा सुनाई। सरकारी वकील अभिषेक मिश्रा ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया, “जिला सत्र न्यायाधीश सैफ अहमद ने आरोपी माँ को मौत की सजा और उसके प्रेमी (चचेरे देवर) आशीष को आजीवन कारावास और एक लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।”
27 जून को जब आरोपी मां प्रियंका ने अपने तीन बच्चों की हत्या की तो चौथे बेटे ने गांव वालों को मामले की जानकारी दी। इस मामले में कोर्ट में कुल सात गवाह पेश किए गए। ठोस सबूतों के आधार पर एडीजे-3 कोर्ट ने सजा सुनाई। जिला शासकीय अधिवक्ता अभिषेक मिश्रा ने बताया, आरोपी मां प्रियंका अपने चचेरे भाई आशीष के साथ रहना चाहती थी।