मोदी सरकार नार्को-कार्टेल पर बेरहमी से प्रहार कर रही है : अमित शाह 

Amit Shah Home Minister

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि नशा युवाओं के लिए सबसे बड़ा अभिशाप है और मोदी सरकार नार्को-कार्टेल पर बेरहमी से प्रहार कर रही है और नशे की लत में फंसे युवाओं को सहानुभूति के साथ सामान्य जीवन में वापस ला रही है। शाह ने ‘अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस’ के अवसर पर ‘नशा मुक्त भारत’ की लड़ाई में योद्धाओं और सहयोगियों को शुभकामनाएं देते हुए यह बात कही।

Drugs Free India

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “नशा हमारे युवाओं के लिए सबसे बड़ा अभिशाप है। मोदी सरकार इस खतरे से निपटने के लिए पूरी सरकार के साथ काम कर रही है, नार्को-कार्टेल पर बेरहमी से प्रहार कर रही है और नशे की लत में फंसे युवाओं को सहानुभूति के साथ सामान्य जीवन में वापस ला रही है।” गृह मंत्री ने उम्मीद जताई कि यह दिन नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरे के खिलाफ देश के संकल्प को और मजबूत करेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts