जयपुर : जयपुर के एक निजी स्कूल में बम की धमकी मिलने के बाद स्कूल की गहन तलाशी ली गई. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. धमकी ईमेल के ज़रिए पैलेस स्कूल को भेजी गई, जिसके बाद प्रबंधन ने तुरंत माणक चौक पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना दी. पैलेस स्कूल की स्थापना राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने की थी, जो जयपुर के तत्कालीन राजघराने की सदस्य हैं.
बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने तुरंत स्कूल परिसर में पहुंचकर विस्तृत जांच की. मौके पर दमकल, एसडीआरएफ की टीमें और एंबुलेंस तैनात की गईं. हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
माणक चौक एसीपी कविया ने बताया, “सोमवार को पैलेस स्कूल के प्रशासन को बिल्डिंग को उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला. सूचना मिलने पर पुलिस डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ते और एटीएस टीम के साथ परिसर में गहन तलाशी अभियान चलाने के लिए मौके पर पहुंची. तलाशी के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.”
डीसीपी (जयपुर, उत्तर) का कार्यालय और ऐतिहासिक सिटी पैलेस भी स्कूल के पास ही स्थित है. इसके अलावा गोविंददेवजी मंदिर, जंतर मंतर और हवा महल जैसे अन्य प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी कुछ ही दूरी पर स्थित हैं, जिससे सुरक्षा प्रतिष्ठान की सतर्कता बढ़ गई है।इससे पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर मेट्रो रेल और दो अदालत परिसरों को भी ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।