आपको बता दें कि बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की तलाश के लिए जिले में 15 दिवसीय अभियान चलाया हुआ है। विशेष अभियान के तहत बारादरी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि पाकिस्तानी मूल की महिला फरहत सुल्ताना ने यहां फर्जी तरीके से आधार कार्ड और राशन कार्ड बनवा लिया है। जिसके बाद पुलिस ने महिला से पूछताछ शुरू कर दी है।
बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय के मुताबिक, अभियान के दौरान पता चला कि 1961 में फरहत सुल्ताना अपनी मां के साथ पाकिस्तान से लॉन्ग टर्म वीजा पर बरेली आई थी। इसके बाद उसने बरेली में शहीद खलील से शादी कर ली। तब से पाकिस्तान की रहने वाली फरहत सुल्ताना लॉन्ग टर्म वीजा पर बरेली में रह रही है। इतना ही नहीं उसने बरेली का फर्जी आधार कार्ड और राशन कार्ड भी बनवा लिया। फिलहाल गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।