सहारनपुर : सपा और कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। सपा सांसद राजीव राय ने इमरान मसूद को भाजपा का स्लीपर सेल बताया है, जबकि इमरान मसूद ने राजीव राय के साथ मिलकर पूरी समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। इमरान मसूद ने कहा कि समाजवादी पार्टी सिर्फ मुसलमानों के वोट चाहती है, उनके हित नहीं। समाजवादी पार्टी चुनाव में अपनी हार के लिए भी मुसलमानों को जिम्मेदार ठहरा रही है। लेकिन जब मुसलमानों की आवाज उठाने की बात आती है तो चुप हो जाती है। अगर कोई मुस्लिम नेता आवाज उठाने लगे तो उसे भाजपा का स्लीपर बता दिया जाता है।
सपा की वजह से ही कई मुस्लिम नेताओं की आवाज दबाई गई है और उन्हें सलाखों के पीछे भेजा गया है। उनके शीर्ष मुस्लिम नेताओं में से एक आजम खान हैं। इमरान मसूद ने कहा कि हमारे लिए उन्हें भाजपा का स्लीपर सेल कहना बहुत आसान है। क्योंकि क्या आपकी आदत बन गई है कि आप किसी मुसलमान को बोलते हुए बर्दाश्त नहीं कर सकते? मुसलमानों के तमाम मुद्दों और आपकी पार्टी की लाइन पर आपकी खामोशी मुसलमानों को बहुत बेचैन करती है. मुसलमानों ने 2022 में आपको एकतरफा वोट दिया, लेकिन अगर सरकार नहीं बनी तो इसके लिए मुसलमान जिम्मेदार नहीं हैं. इसके लिए आप खुद जिम्मेदार हैं।
आपको देखना होगा कि इतने वोट मिलने के बाद भी आप सरकार नहीं बना पाए और अगर सरकार नहीं बनी तो मुसलमानों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। हमारी दरगाहें तोड़ दी जाएंगी, हमारी मस्जिदें शहीद कर दी जाएंगी। इमरान मसूद ने आगे कहा कि मुसलमानों के पास बोलने की मजबूत आवाज थी, उन पर केस दर्ज करके उन्हें चुप करा दिया जाएगा। पूर्व मंत्री आजम खान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आजम खान साहब की बर्बादी पूरी दुनिया ने देखी. रिजवान जहीर को जेल भेजा गया, शाहिद जहीर को जेल भेजा गया, इरफान सोलंकी को जेल भेजा गया और ऐसे कितने नाम गिनाऊं, अभी महमूदाबाद का मुद्दा हुआ। आप खुद चुप रहेंगे और अगर कोई बोलने की बात करेगा तो उसे बीजेपी का स्लीपर सेल कह दिया जाएगा। हमारी आवाज कौन उठाएगा, हमारे लिए कौन बोलेगा?
हम आपको इसी उम्मीद से वोट देते हैं कि आप हमारी आवाज उठाएंगे। वक्फ बोर्ड बिल को लेकर संसद के अंदर आपकी खामोशी दिखी। आपकी पार्टी की तरफ से एक भी संशोधन नहीं आएगा। पूरी दुनिया ने देखा कि कौन खड़ा होकर मजाक उड़ा रहा था। और उल्टा आप हमें ही निशाना बनाओगे। उन्होंने कहा कि आज तक हम प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कभी भी भाजपा के साथ नहीं हो सकते। कांग्रेस देश की एकमात्र पार्टी है जो वैचारिक रूप से भाजपा के खिलाफ मजबूती से खड़ी है। आप हमसे सवाल करोगे। आप व्यक्तिगत हमले करवाओगे।
आप यानी सपा सबको चुप कराना चाहते हो ताकि सब चुप हो जाएं। क्या हम सिर्फ जमीन तैयार करने के लिए हैं? क्या हम सिर्फ आपके लिए जमीन तैयार करेंगे? मैं अपनी पार्टी की मजबूती की बात कर रहा हूं। मैं अपनी पार्टी के संगठन के साथ काम करने की बात कर रहा हूं। समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आप हम पर हमला करवा रहे हो। ऐसा लग रहा है जैसे प्रियंका जी ने मुझे सांसद बनाया है, और मैं प्रियंका जी के साथ हूं, वो जो आदेश देंगी, मैं वही करूंगा और कुछ नहीं करूंगा।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...