शामली : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बदमाशों ने खाकी की साख को खुली चुनौती देते हुए धागा व्यापारी के कैशियर से करीब 29 लाख रुपये लूट लिए। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश ‘भारत सरकार’ लिखी बोलेरो कार में सवार थे, जिसके चलते उन्होंने सरकारी गाड़ी का भ्रम पैदा कर कैशियर को रुकवाया और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। ‘भारत सरकार’ लिखी कार से लूट की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डीआईजी सहारनपुर और एसपी शामली भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

बता दें कि मंगलवार शाम को पानीपत निवासी धागा व्यापारी ललित का कैशियर अनिल कार चालक सतनाम के साथ मेरठ से 29 लाख रुपये लेकर पानीपत लौट रहा था। जैसे ही उनकी कार शामली के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र में पानीपत खटीमा हाईवे के बाईपास पर गांव बलवा के पास पहुंची तो रेलवे फ्लाईओवर के पास भारत सरकार लिखी एक बोलेरो कार ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। कार में चार-पांच बदमाश सवार थे। कार रुकते ही बदमाश कैशियर की कार में घुस गए और नकदी से भरा बैग लूटकर मौके से फरार हो गए।
पूरी वारदात इतनी तेजी से हुई कि कैशियर अनिल और चालक सतनाम कुछ समझ ही नहीं पाए। अनिल ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, सीओ सिटी अमरदीप मौर्य और सीओ थानाभवन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों ने पीड़ितों से पूछताछ की और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण भी किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर वाहन की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन इतनी बड़ी रकम की लूट और उस पर ‘भारत सरकार’ लिखी गाड़ी का इस्तेमाल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।
घटना की जानकारी देते हुए डीआईजी अभिषेक सिंह ने बताया कि पानीपत के रहने वाले सतनाम और अनिल नाम के दो युवक मेरठ से कुछ काम करके लौट रहे थे। बलवा बाईपास पर चेकिंग के नाम पर उन्हें रोका गया और जीएसटी कार्ड दिखाकर उनसे पैसे लूट लिए गए। सूचना मिलने पर हम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली और मामले की जांच की जा रही है। Shamli Loot
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...