उत्तराखंड की राजनीति में सीबीआई जांच की एंट्री, नेताओं के बयानों से माहौल गरमाया – Uttrakhand Politcs

CBI In Uttrakhand Politics

हल्द्वानी : उत्तराखंड में साल 2016 के दौरान हुए बड़े दलबदल और स्टिंग ऑपरेशन के मामले में सीबीआई की कार्रवाई शुरू हो गई है। सीबीआई दलबदल और स्टिंग ऑपरेशन की जांच कर रही है। जिसके लिए सीबीआई ने दल बदलने वाले विधायकों और मामले से जुड़े नेताओं को समन भेजा है। अब इन नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।

ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सीबीआई जांच का स्वागत किया है। करन माहरा ने कहा है कि चुनाव के दौरान जनता पार्टी के नाम पर वोट देती है, लेकिन, वही नेता जनता की उम्मीदों को धोखा देकर दल बदलकर दूसरी पार्टी में चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।  उन्होंने कहा कि जीतने के बाद दल बदलने वाले नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि वे भविष्य में दोबारा चुनाव न लड़ सकें।

करन माहरा आज हल्द्वानी पहुंचे थे। जहां उन्होंने एक जून को कांग्रेस भव्य जय हिंद रैली का आयोजन करने जा रही है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा हल्द्वानी के रामलीला मैदान में जय हिंद रैली की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक जून को होने वाली जय हिंद रैली ऐतिहासिक होगी। जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना का आभार जताया जाएगा। प्रदेश की जनता को बताया जाएगा कि किस तरह केंद्र सरकार ने अमेरिका के इशारे पर युद्ध विराम कराया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts