सहारनपुर : सहारनपुर पुलिस महकमे में गुरूवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक फरियादी ने पुलिस लाइन एसएसपी कार्यालय के सामने जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक की तबियत बिगड़ी तो मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। ख़ास बात ये है कि युवक ने जहर खाने से पहले एसएसपी ऑफिस के बाहर पहले वीडियो भी बनाया था। युवक अपने आठ वर्षीय बेटे की हत्या के मामले में अपने साले की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा था।

आपको बता दें कि गुरूवार को सहारनपुर एसएसपी रोहित सजवाण पुलिस लाइन में फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। इसी बीच एक युवक आया प्रार्थना पत्र लेकर और अपने साले को बेटे की हत्या के मामले में गिरफ्तार करने की मांग करने लगा। जब एसएसपी ने मामले की जांच करने की बात कही तो युवक ने अनावश्यक दबाव बनानेका प्रयास किया। एसएसपी ने युवक को समझाया कि मामले की जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। लेकिन यह सुनते ही युवक भड़क गया और उसने जेब से जहरीला पदार्थ निकालकर खा लिया। युवक के मुंह से झाग निकलने लगा और वह वहीं गिर गया।
युवक के जहर खाने का पता चलते ही पुलिस अधिकारियों और एसएसपी की एस्कॉर्ट टीम ने आनन फानन में युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दे दी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। युवक कस्बा देवबंद के मोहल्ला पठानपुरा का रहने वाला राशिद है। राशिद ने आरोप लगाया कि उसके 8 वर्षीय बेटे साजिद की हत्या उसके साले दानिश ने की है। राशिद ने अपने साले दानिश को मुख्य आरोपी बताते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस अभी जांच में जुटी है और कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसको लेकर राशिद ने एसएसपी से सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

दरअसल राशिद का 8 साल का बेटा साजिद 25 मार्च को अचानक लापता हो गया था। नौ दिन बाद उसका शव देवबंद थाना क्षेत्र में एक गन्ने के खेत से मिला था। बच्चे के शरीर पर जगह-जगह जख्म के निशान थे, जिससे परिजन हत्या की आशंका जता रहे थे। पुलिस के मुताबिक़ राशिद की पहली पत्नी की करीब डेढ़ साल पहले मौत हो गई थी। राशिद के उससे तीन बच्चे हैं, जिसमें साजिद सबसे छोटा था। राशिद ने 20 अक्टूबर 2024 को दूसरी शादी की थी। लेकिन अगले ही दिन राशिद और उसकी दूसरी पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया।
इस घटना के बाद राशिद ने दूसरी पत्नी के परिजनों पर कई गंभीर आरोप लगाए और बताया कि उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इस संबंध में राशिद ने कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। राशिद ने एसएसपी ऑफिस के बाहर खड़े होकर एक वीडियो बनाया। यह वीडियो उसके किसी जानने वाले को भी भेजा था। जिसमें वह कह रहा है कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ा था और उसे मेहमाननवाजी के बाद छोड़ दिया। इससे तंग आकर उसने जहर खा लिया है।
एसपी ग्रामीण सागर जैन का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पहले की जांच में इसका खुलासा हुआ था और सीसीटीवी चेक किए गए थे। जिसमें पता चला था कि जिस आरोपी का नाम लिखा था, वह अपने घर पर था। दोबारा मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद ही आगे की कार्यवाई की जायेगी। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...