आपको बता दें कि पाकिस्तानी नेता के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बजरंग दल के नेता विकास त्यागी ने न सिर्फ गीदड़ धमकी करार दिया है बल्कि इस तरह पकिस्तान से मिलने वाली धमकी का सीधा कनेक्शन विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद से होना बताया है। उन्होंने कहा कि दारुल उलूम और इस पाकिस्तानी आतंकी के बीच ऐसा क्या संबंध है कि वह अपने बयान में दारुल उलूम का नाम ले रहा है।
भारत सरकार को दारुल उलूम और पाकिस्तानी आतंकियों के बीच इन संभावित संबंधों की जांच करनी चाहिए। अगर इसमें कोई संबंध पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। विकास त्यागी ने कहा कि पाकिस्तानी नेता मौलाना राशिद महमूद सुमरो के बयान के बाद दारुल उलूम की ओर से कोई प्रतिक्रिया न आना संदेह पैदा करता है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार को इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम की सीबीआई से जांच करानी चाहिए। क्योंकि देश में जब भी कहीं आतंकी हमला हुआ है, देवबंद का नाम आतंकवाद से जुड़ा पाया गया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक पाकिस्तानी आतंकी का वीडियो इसका सबूत है। इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। Darul Ulum