शाहजहांपु : पुलिस ने एक ऐसे ‘नटवरलाल’ को गिरफ्तार किया है जो सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रबंध अधिकारी बनकर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों पर धौंस जमाता था। इतना ही नहीं, अफसरों को आदेश देकर कई काम भी करवाता था। हाल ही में उसने शाहजहांपुर के एसपी राजेश द्विवेदी को फोन कर खुद को मुख्यमंत्री का प्रबंध अधिकारी बताया था। शक होने पर पुलिस ने फर्रुखाबाद से राहुल भारती नाम के यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नटवरलाल को जेल भेज दिया गया है।

दरअसल, राहुल भारती ने 27 अप्रैल 2025 को पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के सीयूजी नंबर पर फोन किया था। राहुल ने खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रबंध अधिकारी बताया था। इसके साथ ही उसने एक गिरफ्तार आरोपी को तुरंत छोड़ने को कहा था। उसके बात करने के तरीके से एसपी राजेश द्विवेदी को शक हुआ। उन्होंने फोन नंबर के आधार पर मामले की जांच कराई तो उन्हें राहुल के बारे में पता चला। साथ ही इस नाम से सीएम का कोई व्यवस्था अधिकारी नहीं है। इसके बाद सर्विलांस के जरिए पुलिस राहुल तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि राहुल यूट्यूबर है।
उसने पुलिस को बताया कि वह पहले भी गैंगरेप के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है। उसमें उसे जमानत मिल चुकी है। राहुल ने पुलिस को बताया कि मीडिया में काम करते हुए उसने अधिकारियों से बात करने का तरीका सीख लिया था। जिसके बाद उसने कई बार अलग-अलग जिलों के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को फोन कर उनसे काम भी निकलवाए। पुलिस के मुताबिक राहुल इसके लिए पैसे भी लेता था। पुलिस ने राहुल के पास से प्रेस कार्ड भी बरामद किया है। एसपी के मुताबिक राहुल का मोबाइल नंबर ट्रूकॉलर पर भी मुख्यमंत्री के व्यवस्था अधिकारी के तौर पर दिखाई दिया।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर राजेश द्विवेदी का कहना है कि सदर बाजार थाने में राहुल भारती नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो अधिकारियों को फोन करता था। मेरे पास भी इसी तरह का फोन आया था। उसने मुझसे काम मांगा था। शक होने पर मैंने शिकायत दर्ज कराई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके फोन में कई अधिकारियों से बात करने की जानकारी मिली है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। Shahjahanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...