हापुड़ : पुलिस ने ऑनलाइन एप पर कार बुक कराकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से नकदी, दो मोबाइल, डेबिट कार्ड, अन्य दस्तावेज, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि 21 अप्रैल की रात आरोपियों ने ऑनलाइन एप के जरिए गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से मसूरी के लिए कार बुक कराई थी। जिसके बाद गांव पिपलाडा में कार चालक को तमंचा दिखाकर अर्टिगा कार, मोबाइल, दस्तावेज लूटने की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी समद गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र का रहने वाला है। समद ने बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 21 अप्रैल की रात करीब दो बजे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से अर्टिगा कार बुक कराई थी, जिसे पिपलाडा में तमंचे के बल पर चालक से मारपीट कर लूट लिया गया था। कार लूटने के बाद जब आरोपी विजयनगर की ओर जा रहे थे, तो कार कच्चे रास्ते में फंस गई, जिससे आरोपी कार वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी, मोबाइल, दो डेबिट कार्ड, दस्तावेज, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। मुख्य आरोपी पर पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी विनीत भटनागर ने प्रेस वार्ता में बताया कि धौलाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने ऑनलाइन एप के जरिए कार बुक कर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है, जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, दो क्रेडिट कार्ड, मोबाइल और अन्य कागजात बरामद किए हैं। गिरोह के दो आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों ने दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है।
एसपी ने बताया कि आरोपी वारदातों को अंजाम देने के बाद रील बनाते थे। पूछताछ में यह भी पता चला कि पहले वे रील बनाने के शौक के तौर पर ऐसी वारदात करते थे, लेकिन पैसा कमाने की सनक ने उन्हें जल्द ही अपराध की दुनिया में धकेल दिया और वे लूटपाट करने लगे। दर्जनों वारदातों को अंजाम देने के बाद हापुड़ जिले में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को हापुड़ पुलिस ने पकड़ लिया।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...