
आपको बता दें कि पुष्पा देवी बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती की भतीजी एलिस की सास हैं। श्रीपाल सिंह उनके ससुर हैं और विशाल सिंह भतीजी के पति हैं। इनके अलावा मायावती की भतीजी ने कुल 7 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। बसपा सुप्रीमो की भतीजी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 9 नवंबर 2023 को दिल्ली के होटल हयात में रामलीला ग्राउंड हापुड़ निवासी विशाल सिंह के साथ तय हुई थी। शादी के बाद से ही उसके पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, देवर भूपेंद्र उर्फ मोनू, ननद निशा, ननद शिवनी, मामा ससुर अखिलेश ने मिलकर दहेज की मांग करने लगे थे। पति और ससुरालिए उस पर गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक फ्लैट और 50 लाख रुपये नकद लाने का दबाव बना रहे थे।
ससुराल वाले उसको कहते थे कि तुम्हारी बुआ मायावती बहुजन समाज पार्टी की मुखिया हैं और उसके पास पैसे की कई नहीं है। तुम अपनी बुआ मायावती से कहकर एक फ्लैट और 50 लाख रुपये का इंतजाम कर लो। जब उसने मना किया तो सभी लोग पीड़िता के साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देते थे। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
जिला अध्यक्ष डॉ. एके कर्दम ने पत्र जारी कर बताया कि बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई ने नगर पालिका परिषद हापुड़ के अध्यक्ष श्रीपाल सिंह व पुष्पा देवी तथा उनके बेटे विशाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने व पार्टी में अनुशासनहीनता के कारण बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों व पार्टी में अनुशासनहीनता को लेकर उन्हें कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद उनकी गतिविधियों व कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके चलते पार्टी व मूवमेंट के हित में उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है।