सहारनपुर : सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले युवक की पहचान हो चुकी है। साकिब नाम के युवक ने न सिर्फ नमाज के बाद फिलस्तीन का झंडा फहराया था बल्कि फेसबुक सोशल मीडिया पर भी फिलस्तीन के झंडे के साथ अपनी फोटो साझा की थी। आरोपी साकिब खान विद्युत विभाग में संविदाकर्मी है और गागलहेड़ी इलाके के एक गांव का रहने वाला है। फिलस्तीन का झंडा फहराने के मामले में जहां पुलिस ने 70 लोगों के खिलाफ मुकदम दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं विद्युत विभाग इस मामले गंभीरता से लिया है। विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए साकिब खान को संविदा से बर्खास्त की संतुति कर दी है।
आपको बता दें कि सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद युवाओं के एक समूह ने फिलस्तीन का झंडा फहराया था। मुस्लिम युवाओं ने ईदगाह से घंटा घर चौंक तक जुलूस निकाल कर जाम भी लगा दिया था। समूह की अगुवाई साकिब खान नाम का युवक कर रहा था। साकिब विद्युत विभाग में संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत है। बावजूद इसके फिलस्तीन का झंडा फहराते हुए फिलस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए थे।
सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस आरोपी युवकों की पहचान कर रही है। पुलिस ने 70 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर साकिब खान ने फिलस्तीन के झंडे के साथ अपनी फोटो भी पोस्ट कर दी। फोटो में साकिब खान फिलस्तीन का झंडा अपने हाथों लिए हुए है।
वीडियो वायरल हुई तो विद्युत विभाग में भी हड़कंप मच गया। आनन फानन में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने जांच बैठा दी। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि जांच में साकिब खान को फिलस्तीन के झंडे के साथ पाया गया। देशद्रोही गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर साकिब के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। साकिब विद्युत विभाग में कैलाशपुर बिजली घर पर संविदाकर्मी है। उसके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की संतुति की गई है।