सहारनपुर : वक्फ संशोधन बिल के लोकसभा और राज्यसभा में पास किये जाने के बाद जहां इस्लामिक जगत में आक्रोश बना हुआ है वहीं सियासी गलियारों में भी अफरा तफरी का माहौल है। वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में अब मुस्लिम संगठन ही नहीं बल्कि दलित संगठन भी उतर आये हैं। सहारनपुर में भीम आर्मी जय भीम के प्रमुख मंजीत नौटियाल ने न सिर्फ वक्फ बोर्ड अधिनियम पर नाराजगी जताई है बल्कि खुलकर मुखालफत कर रहे हैं। इतना ही नहीं भीम आर्मी चीफ ने प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकल पड़े। लेकिन बीच रास्ते में ही स्थानीय पुलिस ने उन्हें रोक लिया और नजर बंद कर लिया है। जिससे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं में आक्रोश बना हुआ है। इस दौरान पुलिस और बीम आर्मी चीफ के बीच नौंक झोँक हुई और समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।

आपको बता दें कि वक्फ बोर्ड अधिनियम को संसद के दोनों सदनों में मंजूरी मिल गई है। देर रात वक्फ संशोधन अधिनियम पास कर दिया गया है। जिससे मुस्लिम पक्ष में खासा विरोध देखा जा रहा है। शुक्रवार को भीम आर्मी जय के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत नौटियाल सेकंडो समर्थकों के साथ वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने निकल पड़े। जहां बेहट पुलिस ने घेराबंदी कर समय भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल को मोहल्ला खालसा स्थित उनके आवास से निकलते ही रोक लिया।
सीओ बेहट के नेत्रित्व में उन्हें घर के अंदर ही नजरबंद कर दिया गया है। उनके आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उनके आवास की ओर जाने वाले रास्ते पर भी आवाजाही रोक दी गई है और सड़क से लेकर आवास तक पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इस पर मंजीत नौटियाल ने कहा कि उन्हें दिल्ली जाने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है जो असंवैधानिक है। संविधान हमें अन्याय के खिलाफ बोलने की आजादी देता है। हम संविधान को हाथ में लेकर आखिरी सांस तकलड़ते रहेंगे। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...