हरिद्वार : नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) से संबद्ध इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स का राष्ट्रीय अधिवेशन प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार में हुआ। दो दिवसीय अधिवेशन के पहले दिन संगठन की मांगों में पत्रकार सुरक्षा कानून, श्रमजीवी पत्रकार अधिनियम की बहाली, मीडिया काउंसिल का गठन, मीडिया आयोग का गठन, पत्रकारों के लिए राष्ट्रीय रजिस्ट्रार, लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों को आर्थिक सहायता, डिजिटल मीडिया के लिए नियम, सभी राज्यों में मान्यता समितियों का गठन, मीडिया संस्थानों में कर्मचारियों की छंटनी का विरोध, उचित वेतन, काम के घंटे तय, पत्रकारों को पेंशन, देशभर के पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा, सभी राज्यों में बस यात्रा की सुविधा, रेल यात्रा में 50 प्रतिशत रियायत की बहाली शामिल रहीं। वहीं, राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संगठन से जुड़ी महिला पत्रकारों को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

आपको बता दें कि देश के अग्रणी पत्रकार संगठन एनयूजे की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया, उत्तराखंड इकाई हरिद्वार के तत्वावधान में प्रेम नगर आश्रम के गोवर्धन हॉल में शुरू हुई। इस कार्यक्रम में 22 राज्यों से 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय कार्यक्रम समिति का उद्घाटन एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, महासचिव प्रदीप तिवारी व अन्य सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक के प्रारंभ में एनयूजेआई उत्तराखंड इकाई हरिद्वार के वरिष्ठ सदस्य प्रो. पीएस चौहान, प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष अमित शर्मा के पिता नरोत्तम शर्मा व युवा पत्रकार अरुण शर्मा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

इसके बाद उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने हरिद्वार में कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया। मुख्य संयोजक व हरिद्वार जिला अध्यक्ष आदेश त्यागी ने कहा कि हरिद्वार में राष्ट्रीय कार्यसमिति का आयोजन गौरव की बात है। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एनयूजे आई से जुड़ी महिला पत्रकार सुलेखा शर्मा, कनुप्रिया, संपा डे, रीना राणा, राखी खसोला, सुषमा सक्सैना, भरणी गोस्वामी, मीनाक्षी वर्मा, इंद्राणी सरकार, बबीता चौहान, दीपशिखा तथा हरिद्वार से प्रतिभा वर्मा, कुमकुम शर्मा, नीलम सैनी, मंजू नेगी व अन्य को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
एनयूजे इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि एनयूजे (आई) छोटे और मध्यम समाचार पत्रों के मालिकों के साथ खड़ा है। सरकार की गलत नीतियों के कारण अधिकांश समाचार पत्र बंद होने के कगार पर हैं। एनयूजे, आई छोटे और मध्यम समाचार पत्रों को बचाने के लिए हर संघर्ष के लिए तैयार है। रास बिहारी शनिवार को प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) से संबद्ध इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन संयोजक धर्मेन्द्र चौधरी ने किया। मंच पर उपस्थित अतिथियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी, महासचिव प्रदीप तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे, प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन जोशी, मुख्य संयोजक एवं हरिद्वार जिला अध्यक्ष आदेश त्यागी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवा, राकेश राणा, विमलेश शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद गोस्वामी, दधबल यादव, पूर्व आर उपाध्यक्ष ब्रह्मदत्त शर्मा, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रसन्न मोहंती, संयोजक रामचन्द्र कन्नोजिया, जिला महासचिव डॉ. शिवा अग्रवाल, बालकृष्ण शास्त्री, प्रदीप गर्ग, नरेश शर्मा, सुनील पाल शामिल थे। एवं लव शर्मा, संतोष कुमार, विकास झा, गणेश वैद्य, एम.एस. नवाज, काशीराम सैनी, नितिन राणा, शिव कुमार शर्मा, मुकेश वर्मा, संदीप रावत, राव रियासत पुंडीर, पुलकित शुक्ला, दिनेश भारद्वाज, सचिन सैनी, मयूर सैनी, आशीष मिश्रा, रंजिनीकांत शुक्ला, नरेश गुप्ता, अमित गुप्ता, विवेक शर्मा, सुमित यश कल्याण, संजय आर्य सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।