सहारनपुर : रंगों के त्यौहार होली को सद्भाव से मनाने के लिए संभल के सीओ अनुज चौधरी के ब्यान के बाद जहां इस्लामिक जगत में आक्रोश देखा जा रहा है वहीं विपक्षी दलों ने भी अपनी रोटियां सेकनी शुरू कर दी है। सहारनपुर से लोकसभा से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सीओ अनुज चौधरी के ब्यान की न सिर्फ निंदा की है बल्कि अमर्यादित करार दिया है। वहीं तुगलग लेन के नाम को लेकर भाजपा सरकार की खामियां गिनाई। हालांकि अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मिलन समारोह की अनुमति ना मिलने के सवाल से किनारा कर दिया। इमरान मसूद ने कहा कि भाजपा देश में नफरत फैलाओं राज करों की राजनीति कर रही है।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बीजेपी सांसद द्वारा तुगलग लेन का नाम बदलने के सवाल के जवाब में कहा कि दुनिया में और भी बहुत कुछ है देश मैं 90 लाख करोड रुपए शेयर मार्केट में डूब गया इस पर कोई बात नहीं करता। देश में नौजवान बेरोजगार है। महिलाओं को किचन चलाना भारी हो गया है। महंगाई आसमान को छू रही है इस पर कोई बात नहीं करता बस हिंदू मुस्लिम की बात करते रहते हैं।
सम्भल सीओ ने कहा जुम्मे साल में 52 आते हैं और होली सिर्फ एक बार आती है जिसे लगता है होली का रंग लगने से उसका धर्म नष्ट हो जाएगा वो अपने घर में रहे। इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि संभल के सीओ की भाषा शैली बिलकुल ठीक नहीं हैँ। हम सबको त्योहार मिल-जुलकर मनाना चाहिये। सबको एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए। जुमे की जमाज़ सकून से पढ़े और जहाँ पर हिन्दू क्षेत्र है। वहां पर जाने से बचे, एक दूसरे का सम्मान नहीं करेंगे तो आपसी सौहार्द कैसे बनेगा? संभल सीओ की बात बिलकुल सही है लेकिन उनकी भाषा शैली बिलकुल ठीक नहीं है। भाषा शैली से क्या झलकाने की कोशिश कर रहें है वो अपनी बातों से नफरत फैलाने की कोशिश कर रहें है। एक संविधानिक पद पर रहकर, एक अधिकारी पद पर रहकर और एक गैजेटेड ऑफीसर होकर इस तरह का ओछा बयान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सीओ साहब के खिलाफ उच्च पुलिस अधिकारियों को खुद एक्शन लेना चाहिए।
POK के सवाल पर इमरान मसूद बोले पाकिस्तान को सब याद रखते है। लेकिन एक हिस्सा चाइना में ही है चाइना को क्यों भूल जाते है और चाइना को भी दिखाना चाहिये की भारत क्या है उसे भी वापस लाना चाहिए। अधिकृत कश्मीर में लोग बहुत दुखी है वहां सरकार से लोग बहुत दुखी हैं। बिहार सरकार में मंत्री रत्नेश दादा ने कहा जो औरंगजेब का महिमा मंडन करते हैं उन्हें देश में रहने का अधिकार नहीं। इस पर इमरान मसूद ने कहा कि देश के बाहर उन लोगों नहीं जाना चाहिए जिन्होंने अंग्रेजो का साथ दिया था। इन लोगों को 100 साल का इतिहास भी पढ़ लेना चाहिए कौन अंग्रेजो का साथ दे रहा था ? जो देश को गुलाम बना रहा था कौन देश को गुलाम बनाने में उन लोगों का साथ दे दहा था ?
इमरान मसूद बोले की नफरत फैलाओ और राज करो अब नफरत कब तक फैलेगी ये तो यही बताएँगे कटोरा हाथ में लेने की नौबत तो आ गई। ऐसे लोगों पर हसीं आती है। लोगों के हाथ में कटोरा आ रहा है और ये लोग इसी में उलझें हैँ मुख्यमंत्री इस पर ध्यान दे की रोजगार कैसे मिलेगा देश भिखारी बनने के कगार पशर है। जीडीपी लगातार गिर रही है उत्पादन लगातार गिर रहा है। IMF की रिपोर्ट पढ़ ले आंखे खुल जाएगी बीजेपी की आँखों के आगे से नफरत का पर्दा हट जाएगा। मैं तो सरकार को सलाह दूंगा की सरकार देश के हित में काम करें सरकार देश में तरक्की के रास्ते खोलने के लिए काम करें।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...