सहारनपुर : यूपी के सहारनपुर में नानौता थाना पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) की टीम को बड़ी सफलता मिली है। एएनटीएफ ने चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 क्विंटल 5 किलो 400 ग्राम अवैध पोस्त की भूसी बरामद की गई है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 1.81 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करों के पास से एक ट्रक, 4 मोबाइल फोन और 1760 रुपये भी बरामद किए हैं।

पुलिस पूछताछ में खुशपाल ने बताया कि उसने झारखंड से सुल्तानपुर के रास्ते अवैध पोस्त की भूसी मंगवाई थी, जिसे हरियाणा के असंध में पहुंचाना था। खुशपाल ने सुल्तानपुर-लखनऊ हाईवे से ट्रक में माल लोड किया था। खुशपाल के गांव का ही रहने वाला नितिन कुमार इन तीनों से हापुड़ में मिला और इस डील का हिस्सा बन गया। पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे सभी कम पढ़े-लिखे और मजदूर हैं। कुलदीप सिंह, बिंदर सिंह और जगदेव सिंह ने बताया कि खुशपाल नाम के व्यक्ति ने उनसे लखनऊ हाईवे स्थित यादव ढाबा पर संपर्क किया था।
आरोपियों ने बताया कि खुशपाल ने उन्हें 20 हजार रुपये का लालच दिया था, जिससे वे इस काम में शामिल हो गए। खुशपाल लगातार नितिन कुमार के संपर्क में था और फोन के जरिए उसे बता रहा था कि असंध में माल कहां उतारना है। एसपी ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि नानौता थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में चूरापोस्त की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस और एएनटीएफ की टीम ने नानौता-गंगोह मार्ग पर घेराबंदी कर ट्रक को रुकवाया और उसकी तलाशी ली। ट्रक में चूरापोस्त की बोरियां छिपाई गई थीं।
पुलिस ने मौके से 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया। इनमें हरियाणा के बिंदर सिंह और कुलदीप सिंह, मेरठ के नितिन कुमार और पंजाब के जगदेव सिंह शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नानौता थाने में एनडीपीएस और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब इस गिरोह के मास्टरमाइंड खुशपाल की तलाश कर रही है। इसके अलावा यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क के अन्य सदस्य कौन हैं और झारखंड से हरियाणा तक यह ड्रग सप्लाई चेन कैसे काम कर रही है। Saharanpur
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...