सहारनपुर : यूँ तो केंद्र की मोदी सरकार तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर मुस्लिम बहु बेटियों को बचाने के दावे कर रही है बावजूद इसके दहेज़ लोभी दरिंदे न सिर्फ बहु बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहे बल्कि मोदी सरकार के दावों को ठेंगा दिखा रहे हैं। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर का है जहां बच्चा न होने पर शोहर ने अपनी पत्नी पर न सिर्फ छोटी साली से निकाह का दबाव बनाया बल्कि साली के साथ निकाह के राज़ी न होने पर तीन तलाक दे दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि पांच साल पहले पीड़िता का का निकाह थाना गागलहेड़ी इलाके के गांव भभरेकी निवासी नसीम के साथ हुई थी। शुरुआती दिनों में तो सब ठीक चलता रहा लेकिन कुछ समय बाद उसके साथ मारपीट और तानों का सिलसिला शुरू हो गया। पति और उसके परिवार वाले उसे बच्चा न होने पर प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति कि वह अपनी छोटी बहन (साली) को अपने साथ ले आए, ताकि उससे बच्चा पैदा कर सके। जब पत्नी ने मना किया तो उसके साथ मारपीट कर तीन तलाक दे दिया। इतना ही नहीं पीड़िता को घर से भी निकाल दिया।

आपको बता दें कि पांच साल पहले पीड़िता का का निकाह थाना गागलहेड़ी इलाके के गांव भभरेकी निवासी नसीम के साथ हुई थी। शुरुआती दिनों में तो सब ठीक चलता रहा लेकिन कुछ समय बाद उसके साथ मारपीट और तानों का सिलसिला शुरू हो गया। पति और उसके परिवार वाले उसे बच्चा न होने पर प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति कि वह अपनी छोटी बहन (साली) को अपने साथ ले आए, ताकि उससे बच्चा पैदा कर सके। जब पत्नी ने मना किया तो उसके साथ मारपीट कर तीन तलाक दे दिया। इतना ही नहीं पीड़िता को घर से भी निकाल दिया।
तलाक पीड़िता के पिता ने बताया कर्क उसकी बेटी का पति उस पर अपनी छोटी बहन (साली) को घर लाने के लिए दबाव बना रहा था। ताकि वह उससे बच्चा पैदा कर सके। जब बेटी ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने जब अपने पिता को घटना की जानकारी दी तो वह तुरंत अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे। उन्होंने अपने दामाद से बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने अपने पिता के सामने ही दोबारा तीन तलाक दे दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ देवबंद रविकांत पाराशर ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। Triple Talaq
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...