प्रयागराज महाकुंभ : प्रयागराज़ में चल रहे 45 दिवसीय महाकुंभ मेला गुरूवार को समापन होने जा रहा है। इसके लिए आज औपचारिक घोषणा की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मेला परिसर में आयोजित समापन कार्यक्रम में शिरकत कर महाकुंभ के समापन की घोषणा करेंगे। साथ सीएम योगी मेले की जिम्मेदारी निभा रहे अधिकारियों, कर्मचारियों और संस्थाओं को सम्मानित करेंगे। समारोह में मेले के दौरान बनने वाले चार विश्व रिकार्ड के प्रमाण पत्र भी दिए जाने की उम्मीद है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के प्रतिनिधि प्रमाण पत्र देंगे।

आपको बता दें कि महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ हुई थी। आखिरी स्नान पर्व बुधवार को महाशिवरात्रि पर है। मेला अधिकारी विजय किरन आनंद का कहना है, मेले के समापन की औपचारिक घोषणा 27 फरवरी को की जाएगी। समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में पदार रहे हैं। मेला समापन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रयागराज प्रशासन सीएम योगी के स्वागत की तैयराइयों में जुटा है। हालांकि महाशिवरात्रि स्नान पर्व के साथ बुधवार को महाकुंभ समाप्त हो गया। लेकिन संगम और आसपास के इलाकों में सुविधाएं बनी रहेंगी। आगे भी बड़ी संख्या में स्नानार्थियों के आने की संभावना है। इस संभावना को देखते हुए जरूरी सुविधाएं बरकरार रखने का निर्णय लिया गया है।

संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं का साल भर आना शुरू हो गया है। इसे देखते हुए बाढ़ के दिनों को छोड़कर संगम क्षेत्र में बिजली, शौचालय आदि की सुविधाएं बरकरार रखी गई हैं। महाकुंभ 2025 के बाद संगम क्षेत्र का रंग विश्व पर्यटन के मानचित्र पर और निखर कर सामने आया है। महाकुंभ में स्नानार्थियों की लगातार भीड़ उमड़ी रही। आगे भी यह सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भीड़ कम होने का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि अब संगम स्नान की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा धार्मिक नगरी काशी और अयोध्या के सर्किट में प्रयागराज को भी शामिल कर लिया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैवल एजेंसियों की ओर से टूर पैकेज की योजना भी बनाई जाने लगी है। ऐसे में आने वाले दिनों में भी संगम पर भीड़ रहने की संभावना है।
श्रद्धालुओं और पर्यटकों की इस भीड़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन और मेला प्राधिकरण ने जरूरी सेवाएं बहाल रखने का निर्णय लिया है। इसके तहत संगम व आसपास के इलाकों, परेड आदि में चकर्ड प्लेट बिछाई जाएंगी। बिजली, शौचालय, पेयजल आदि सुविधाएं बहाल रहेंगी। किला घाट व अन्य प्रमुख स्थानों पर दुकानें भी लगेंगी। ताकि, खाने-पीने के अलावा अन्य जरूरी सामान उपलब्ध रहे। जरूरत के हिसाब से सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे। संगम के पास पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी। वाहनों की संख्या बढ़ने पर परेड में भी वाहन पार्क किए जाएंगे। इनके अलावा अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। महाशिवरात्रि के साथ महाकुंभ का समापन हो गया। गुरुवार को औपचारिक समापन समारोह होगा। मेला क्षेत्र में बस्तियों को हटाने का काम शुरू हो गया है। जरूरी सुविधाओं को छोड़कर अन्य सभी तरह के अस्थायी निर्माण एक सप्ताह में हटा दिए जाएंगे। -विजय किरण आनंद, मेला अधिकारी
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...