सहारनपुर : थाना बिहारीगढ़ इलाके में देहरादून हाईवे पर सोमवार को क्रेटा कार सवार पति-पत्नी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। हादसे में कार सवार 27 वर्षीय अना शरीफ की मौत होना पाया गया था लेकिन एना शरीफ की मौत दुर्घटना में नहीं हुई थी बल्कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गई थी। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके खुद के शोहर ने ही की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की असली वजह का खुलासा हुआ है। जिसके बाद विवाहिता के परिजनों ने पति समेत चार ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आपको बता दें कि थाना बिहारीगढ़ बिहारीगढ़ इलाके में लाल पुल के पास मंगलवार दोपहर एक बजे क्रेटा कार दुर्घटनाग्रस्त मिली। ऐसा लग रहा था कि कार किसी अन्य वाहन से टकराई थी। देवबंद के मोहल्ला अबुलअली बड़ा दरवाजा निवासी अना शरीफ कार में मृत पड़ी थी, जबकि समीर गंभीर हालत में पड़ा था। समीर को राहगीरों ने देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने एना शरीफ के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया।
मंगलवार को उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, जिसमें उसकी मौत का कारण गला घोंटना बताया गया। इसके बाद मृतका के पिता चांद उस्मानी निवासी रुड़की, हरिद्वार मायके पक्ष के अन्य लोगों के साथ थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को लिखित तहरीर देकर एना के पति समीर, सास अफशा, ससुर जमाल नासिर व देवर सनफ पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया।
विवाहिता के पिता ने बताया कि साढ़े तीन साल पहले एना की शादी समीर से दहेज देकर की गई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले कार लाने के लिए उसे परेशान कर रहे थे। दवा दिलाने के बहाने देहरादून ले जाते समय उन्होंने उसकी बेटी की हत्या कर दी। उधर, सीओ बेहट अभितेश सिंह ने बताया कि मामला शुरू से ही संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने व अन्य कारणों से मौत होने की पुष्टि हुई है। दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...