आगरा : आगरा की साइबर थाना पुलिस ने डिजिटल तरीके से गिरफ्तार कर 2.80 लाख रुपये की ठगी के मामले में दो शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है। इन शातिर लोगों ने फर्जी बांद्रा पुलिस अधिकारी बनकर एक महिला को मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग तस्करी के मामले में फंसाने के नाम पर डिजिटल तरीके से गिरफ्तार किया। जिसके बाद आरोपियों ने 2.80 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया।

साइबर थाना पुलिस ने आरिफ खान और दिव्यांश गहलोत को गिरफ्तार किया है। दोनों को राजस्थान के कोटा से पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से एक लग्जरी ब्रेजा कार, दो मोबाइल फोन, चेक बुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है। इसके साथ ही ठगी की गई रकम में से 80 हजार रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं।
आगरा पुलिस ने दो ऐसे शातिर लोगों को गिरफ्तार किया हैजो नए-नए तरीकों से लोगों को फंसाकर ठगी करते हैं।इनके पास से एक लग्जरी कार के साथ एक आईफोन भीबरामद हुआ है।
पूछताछ में जालसाजों ने बताया कि वे कंबोडिया और वियतनाम जैसे देशों में बैठे अपने साथियों की मदद से वारदात को अंजाम देते हैं। सीबीआई, ईडी, पुलिस आदि का अधिकारी बनकर लोगों को व्हाट्सएप और टेलीग्राम आदि पर वीडियो कॉल की जाती है। डिजिटल अरेस्ट करके पीड़ितों से यूपीआई, आरटीजीएस के जरिए अलग-अलग बैंक खातों में रकम ट्रांसफर की जाती है। Agra Online Fraud
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...