सहारनपुर : सहारनपुर की बेटी अल्पना सिंह ने आज करनाल जिला न्यायालय में सिविल जज का पदभार ग्रहण कर लिया है। बेरीबाग स्थित मोक्षायतन अंतर्राष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा संचालित राष्ट्र निर्माता अकादमी में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने वाली अल्पना सिंह ने हरियाणा न्यायिक सेवा में जज का दायित्व ग्रहण किया तो उनके मोहल्ले और विद्यालय में उत्सव का माहौल बना हुआ है।
प्रधानाचार्य इष्टा शर्मा ने अल्पना के बचपन को याद करते हुए कहा कि धैर्य, अनुशासन और पढ़ाई में लगन जैसे गुणों ने अन्य छात्राओं के लिए भी ‘जहां चाह वहां राह’ की मिसाल कायम की है। जज अल्पना सिंह के पिता स्व. जरनैल सिंह एडवोकेट ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि 1980 से वे और उनकी अगली पीढ़ी मोक्षायतन योगाश्रम और इसके द्वारा संचालित राष्ट्र निर्माता अकादमी से निरंतर जुड़ी हुई है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि जो जड़ों से जुड़ा रहता है, वह हमेशा हरा-भरा रहता है।
उन्होंने बताया कि मेरी बेटी अल्पना जो जज बनी है और मेरा बेटा जसकीरत सिंह जो इंजीनियर बना है, दोनों की प्रारंभिक शिक्षा नेशन बिल्डर्स एकेडमी से हुई है, जहां उन्होंने बचपन में ही गुरुदेव से ‘जहां चाह वहां राह’ की सीख से इच्छा शक्ति और हमेशा सकारात्मक रहने का पाठ सीखा, यह सब वाहेगुरु की कृपा और गुरुदेव का आशीर्वाद है, अन्यथा बच्चों को मार्ग से भटकने में देर नहीं लगती।
नेशन बिल्डर्स एकेडमी में उनके शिक्षक रहे अजय सिंह, आरती भारद्वाज, रीता, मिथलेश शर्मा और सुरभि सेठी ने अल्पना की विनम्रता और गंभीरता की प्रशंसा करते हुए कहा कि एकेडमी के बच्चों ने सेना, पुलिस, मेडिकल और प्रबंधन सेवाओं के दरवाजे खटखटाने के बाद अब अल्पना ने न्यायिक सेवा में चयनित होकर अन्य बच्चों के लिए एक और संभावना का द्वार खोल दिया है। मोक्षायतन के वरिष्ठ साधक नंद किशोर शर्मा, मुकेश शर्मा, अनीता शर्मा, इंजी. विकास मित्तल, रविन्द्र मिगलानी आदि ने जरनैल सिंह व जज बनी अल्पना को बधाई दी तथा अन्य बच्चों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...