सहारनपुर : जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बनी मस्जिद को अवैध बताये जाने के बाद जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अर्चना द्विवेदी ने तहसीलदार सदर को जांच सौंपी है। बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी की शिकायत पर यह कदम उठाते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने तहसीलदार सदर को निर्देश दिए हैं की शिकायत में उल्लेखित तथ्यों की जांच कर आख्या अभिलेखों सहित यथाशीघ्र भेजें।
आपको बता दें कि बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने गत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में भेंटकर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बनी मस्जिद को अवैध बताते हुए कहा था कि यह मस्जिद पूरी तरह से अवैध है जो पिछले कुछ ही वर्षों में बनाई गई है।
मस्जिद परिसर में एक भारतीय डाक का कार्यालय व साथ में तीन-चार कमरे भी हैं। जिनमें मस्जिद के मौलवी के अलावा बाहरी लोग किराए पर लेकर रहते हैं जिनमें बाहरी लोगों का आवागमन भी रहता है व कमरों तथा डाकघर का मासिक किराया भी मस्जिद ही वसूलती हैं जबकि उक्त मस्जिद जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बिल्कुल अवैध रूप से बनाई गई है।
डीएम कार्यालय सहारनपुर में बनी अवैध मस्जिद प्रकरण,
प्रशासन ने दिये जांच के आदेश।
सीएम कार्यालय ने लिया संज्ञान।
बजरंग दल नेता विकास त्यागी द्वारा उठाए गया प्रकरण।
बजरंग दल नेता विकास त्यागी ने यह भी बताया है कि जिलाधिकारी कार्यालय एक अति महत्वपूर्ण कार्यालय है जहां पर अति गोपनीय कार्य भी संपादित होते हैं ऐसे में वहां पर बाहरी लोगों का निवास एवं आवागमन कैसे संभव है। विकास त्यागी ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि कमरों व डाकघर का किराया खुद वसूलना व जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बनी अवैध मस्जिद किसके आदेश पर बनाई गई अपने आप में जांच का विषय है। जिसके लिए मुख्यमंत्री के विशेष सचिव आशुतोष मोहन अग्रिहोत्री ने जिलाधिकारी मनीष बंसल को कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए हैं। जिस पर अब तहसीलदार सदर को जांच सौंपी गई हैं।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...