MP Rakesh Rathore : कांग्रेस सांसद की जमानत याचिका पर सुनवाई की तारीख बढ़ी, कल होगी बहस, महिला नेता ने लगाए थे गंभीर आरोप

Sitapur MP arrest
लखनऊ : यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की जमानत याचिका पर मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। जज दिनेश नागर की कोर्ट में दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गईं, जिसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 5 फरवरी तय की।

अभियोजन पक्ष के वकीलों ने जरूरी दस्तावेज दाखिल करने के लिए कोर्ट से एक हफ्ते का समय मांगा, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए सुनवाई आगे बढ़ा दी। वहीं, बचाव पक्ष के वकीलों ने संसद सत्र का हवाला देते हुए आरोपी सांसद को जमानत देने की अपील की।

कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की जमानत याचिका पर 5 फरवरी को सुनवाई हुई।
मंगलवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गईं।
गौरतलब है कि 17 जनवरी को एक महिला नेता ने सांसद पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें 30 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब कोर्ट दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद ही जमानत याचिका पर अपना अंतिम फैसला सुनाएगा।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts