सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में गुरु-शिष्य के पाक रिश्ते को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। जहां बीए की छात्रा ने प्रोफेशर पर न सिर्फ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है बल्कि दुष्कर्म का आरोप भी लगाया है। छात्रा ने मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्यवाई की मांग की थी। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शिक्षा विभाग ने विभागीय जांच बैठा दी है। घटना के बाद से छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ दिया था।
मामला थाना गंगोह इलाके का है जहां डिग्री कॉलेज के एक शिक्षक ने छात्रा के साथ न सिर्फ छेड़छाड़ को नजाम दिया बल्कि परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर दुष्कर्म भी किया है। इतना ही नहीं किसी को बताने और शिकायत करने पर जाने से मारने की धमकी भी दी थी।
छात्रा का आरोप है कि हिंदी के अध्यापक अजय कुमार बिंद उसे काफी समय से परेशान कर रहा था। शिक्षक उसका कॉलेज के अंदर और बाहर पीछा करता था। वह अपनी कार से उसके गांव तक आता था और उसे जबरन अपनी कार में बैठा लेता था। जबरन कार में बिठा कर वह उसके साथ छेड़छाड़ करता था। छात्रा का आरोप है कि दिन आरोपी शिक्षक ने उसे अपनी कार जबरन खिंच लिया और उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया है।
पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की थी। जिसके बाद मामला सामने आने पर मां शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच कराई तो मामला सही पाया गया। जांच कमेटी ने मंगलवार को कॉलेज पहुंच कर करीब 50 छात्रों और शिक्षकों से गोपनीय बात की और उनके बयान दर्ज किए। इसके बाद पीड़िता का बयान भी दर्ज किया गया, जिसमें छात्रा ने बताया कि आरोपी टीचर ने उसे फेल करने और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप भी किया। इसके बाद छात्रा ने कॉलेज जाना बंद कर दिया था। छात्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. गुरुवार को आरोपी शिक्षक नानौता निवासी अजय बिंद, जो मूल रूप से जौनपुर का रहने वाला है, को गिरफ्तार कर लिया गया।
मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए छात्रा ने लिखा था कि मैं कॉलेज से घर पैदल जाती हूं। रास्ते में सर रोक लेते हैं। कहते हैं चलो मैं तुम्हें छोड़ देता हूं। मना करने पर वह पकड़कर जबरन कार में खींच कर आगे वाली सीट पर बैठा लेते हैं। रास्ते में वह गलत तरीके से टच करते हैं। कॉलेज में वह मुझे अकेले में मिलने बुलाते हैं। ट्यूशन पढ़ने को कहा मगर मैंने इनकार कर दिया तो फेल करने की धमकी दी गई। मंगलवार को छुट्टी के समय प्रोफेसर ने कक्षा में मुझे खींच लिया। अश्लील हरकत करते हुए कपड़े उतारने लगा। मैं शोर मचाते हुए बाहर भागी।
इस पर आरोपी प्रोफेसर भी मौके से भाग गया। मैंने कॉलेज प्रबंधन से शिकायत की। यह बयान छात्रा ने जांच समिति और पुलिस को दर्ज कराया है। बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी ओर मामले की जांच के लिए मां शाकंभरी देवी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तीन सदस्य टीम गठित की है। मामला थाना गंगोह क्षेत्र का है।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पीड़ित छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिक्षक अजय बिन्द के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 76, 78 और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। छात्रा के ब्यान के बाद मेडिकल भी कराया भी जाएगा।