राष्ट्रीय लोकदल : राष्ट्रीय लोकदल यानी रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने दिवंगत दादा चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती के मौके पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को बड़ा झटका दिया है। रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश प्रवक्ता समेत सभी को निलंबित कर दिया है।
इस संबंध में पार्टी के महासचिव त्रिलोक त्यागी की ओर से एक पत्र जारी किया गया। जिसमें पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। रालोद की इस कार्रवाई से पार्टी में हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि हाल ही में पार्टी के एक कार्यकर्ता ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर दिए गए बयान की आलोचना की थी। इसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...