सहारनपुर : एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के दावे कर रही है वहीं बेखौफ अपराधी न सिर्फ सरकार के दावे की पोल खोल रहे हैं बल्कि पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा अभियान को भी ठेंगा दिखा रहे हैं।
ताजा मामला जनपद सहारनपुर के थाना नकुड़ इलाके के कस्बा अंबेहटा का है। जहां मेन बाजार स्थित जनसेवा केंद्र पर बदमाशों ने दिनदहाड़े गन पाइंट पर लेकर की लाखों की लूटपाट को अंजाम दिया है। बेखौफ बदमाशों ने नगदी के साथ कीमती मोबाइल फोन और सामान भी लूट ले गए। बदमाशों की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
आपको बता दें कि यूपी के जनपद सहारनपुर में 4 बदमाशों ने हथियारों के बल पर जनसेवा केंद्र में लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस के हाथ पांव फूला दिए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश तमंचों के बल पर जनसेवा केंद्र के संचालकों को आतंकित कर लूटपाट करते साफ़ नज़र आ रहे हैं। पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुटी है।
दरअसल पूरा मामला सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र के अंबेहटा का बताया जा रहा है जहां पर जनसेवा केंद्र में पहुंचे चार बदमाशों ने गन पॉइंट पर ले लिया और जनसेवा केंद्र स्वामी से लाखों की नकदी व अन्य सामान लूट लिया। पुलिस को इसकी सूचना तब लगी जब जनसेवा केंद्र स्वामी ने थाने पर जाकर इसकी जानकारी दी। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और सीसीटीवी में बदमाशों की पहचान करनी शुरू कर दी है।
एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही छानबीन शुरू कर दी गई है। कुछ लोगों को शक के आधार पर बुलाकर पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी में नजर आ रहे चार बदमाशों में से तीन की पहचान की जा चुकी है। हालांकि लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। Live Loot