सहारनपुर : सहारनपुर की एंटी करप्शन टीम ने रामपुर मनिहारान थाने में तैनात दरोगा को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में सिंचाई विभाग के कर्मचारी का नामा FIR से नाम हटाने के नाम पर दरोगा ने 35 हजार की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित कर्मचारी ने दरोगा को 5000 रूपये दे भी दिए थे। पीड़ित का आरोप है कि उसके भाई का पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ था। विपक्षी ने उसका नाम भी लिखवा दिया था। दरोगा दोबारा नाम हटवाने के नाम पर 35 हजार की मांग कर रहा था।
आपको बता दें कि थाना रामपुर मनिहारान इलाके के एक गांव निवासी पीड़ित टेशन लाल सिंचाई विभाग में तैनात है। टेशन लाल के भाई जल सिंह की जमीन पर लगे पेड़ काटने को लेकर गांव में विवाद हुआ था। जिसके चलते दूसरे पक्ष ने जल सिंह के साथ कर्मचारी टेशन लाल के नाम भी मुकदमा दर्ज करा दिया था। टेशन लाल का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने उसका नाम हटवाने के लिए 35 हजार की रिश्वत मांगी थी। उसके पास इंस्पेक्टर ने फोन किया और जेल भेजने की धमकी देकर अपने पास बुलाया था। जहां दरोगा ने FIR में नाम होने की बात कही और FIR से नाम हटवाने के नाम पर 35 हजार रूपये मांग कर दी।
पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि उसने इंस्पेक्टर से कहा कि मैं मौके पर मौजूद नहीं था, फिर मेरा नाम एफआईआर में क्यों लिखा है। मैं सिंचाई विभाग में सरकारी कर्मचारी हूं, कृपया मेरा नाम हटवा दीजिए। क्योंकि घटना के वक्त मैं मौके पर नहीं था। मेरे पास अपनी बेगुनाही के सबूत हैं। लेकिन दरोगा जी जबरन रॉब ग़ालिब करते हुए जेल भेजने की धमकी दे रहे थे। टेशन लाल का आरोप है कि दरोगा जसवीर सिंह ने उसका नाम हटवाने के लिए 35 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। ने बताया कि उसके पास इंस्पेक्टर का फोन आया था। पीड़ित ने बताया कि उसने इंस्पेक्टर से कहा कि मैं मौके पर मौजूद नहीं था, फिर मेरा नाम एफआईआर में क्यों लिखा है। मैं सिंचाई विभाग में सरकारी कर्मचारी हूं, कृपया मेरा नाम हटवा दीजिए।
टेंशन लाल ने बताया कि उसने 5 हजार रुपये की रिश्वत दी थी। दरोगा की धमकियों से तंग आकर पीड़ित ने सहारनपुर एंटी करप्शन से शिकायत कर दी। एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर दरोगा को रंगेहाथ पकड़ने का प्लान बना लिया। शुक्रवार को पीड़ित 20 हजार लेकर थाने में दरोगा जी के पास पहुंचा। जैसे ही पीड़ित ने 20 हजार रूपये दरोगा जसवीर सिंह को दिए तो पीछे से एंटी करप्शन टीम ने योजना के तहत दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। एंटी करप्शन की टीम आरोपी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह को सदर बाजार थाने ले आई है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मुकदमा दर्ज करने की भी तैयारी की जा रही है। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...