सहारनपुर : कस्बा गंगोह में मंगलवार की दोपहर से लापता बालक का शव घर के सामने तालाब में मिलने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। चार वर्षीय आतिफ पुत्र फैजान घर के बाहर खेलते खेलते अचानक लापता हो गया था। बच्चे के लापता होने से परेशान मां और परिजन मोहल्ले की गलियन में ढूंढते रहे। लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चला। परिजनों के मुताबिक़ बच्चा अपनी मां के साथ ननिहाल में आया हुआ था।
बच्चे के मामा गुलबहार ने बताया कि उसकी बहन उजमा पास ही दूसरी गली में रहती है। एक सप्ताह पहले आतिफ के नाना यूनुस की मौत हो गई थी, जिसके बाद बहन बच्चों को लेकर उनके घर आ गई थी। मंगलवार दोपहर को आतिफ घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया। काफी देर तक बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। तालाब में डूबने की आशंका पर शाम को गोताखोरों को बुलाया गया। तालाब में तलाश की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
बुधवार सुबह एक बार फिर गोताखोरों ने तालाब में तलाश शुरू की। करीब 9 बजे बच्चे का शव तालाब से बरामद हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। शव बुधवार सुबह घर के पास तालाब से बरामद हुआ तो परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं नगरवासियों ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
घटना के बाद बच्चे के चाचा गुफरान और मोहल्ले के हामिद, अब्दुल मलिक, मुकर्रम, तौफीक, यासीन और जैद आदि ने तालाब की बाउंड्रीवाल न होने पर नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। दानिश कुरैशी ने बताया कि तालाब की बाउंड्रीवाल निर्माण का टेंडर काफी समय पहले पास हो चुका है। इसके बावजूद नगर पालिका ने निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। लोगों ने प्रशासन की इस लापरवाही पर कड़ा रोष जताया और तत्काल बाउंड्रीवाल निर्माण की मांग की। तीन दिन पहले भी इसी परिवार का एक और बच्चा आकिब तालाब में गिर गया था। उस समय एक लड़की ने चिल्लाकर उसकी जान बचाई थी।
ये भी पढ़िए…. अब सहारनपुर में बंधक बनाकर मांगी फिरौती, युवक की पिटाई कर जान से मारने की दी गई धमकी, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज