Saharanpur News : खनन माफियाओं ने देवर-भाभी को ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचला, भाभी की मौत, देवर की हालत गंभीर

Saharanpur News

सहारनपुर : सहारनपुर के थाना नकुड़ इलाके में मामूली कहासुनी के बाद हुए आपसी संघर्ष में एक महिला की मौत हो गई। खनन माफियाओं ने खनन से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली देवर भाभी को कुचल दिया। जिससे भाभी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि देवर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में देवर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना के बाद खनन माफिया खनिज से भरी दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को लेकर मौके से फरार हो गए। परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुट गई। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खनन माफिया ने खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पाइप के ऊपर चढ़ा दिया जिससे पाइप फट गया। उधर लाडी द्वारा किये गए शोर सुनकर उसके चाचा सुखविंदर पुत्र चरण सिंह और उसकी 55 वर्षीय मां सुरेंद्र कौर भी मौके पर आ गईं।

आपको बता दें कि शुक्रवार की देर रात लाडी पुत्र जयदेव डेरे के पास प्लास्टिक के पाइप से अपने खेत में पानी चला रहा था। पाइप पुलिया के ऊपर बिछा हुआ था। इसी दौरान दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों में यमुना नदी से अवैध रूप से खनिज खनन कर रहे माफिया को लाडी ने पाइप के ऊपर ट्रैक्टर चलाने से रोका तो दोनों में कहासुनी हो गई। खनन माफिया ने खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पाइप के ऊपर चढ़ा दिया जिससे पाइप फट गया। उधर लाडी द्वारा किये गए शोर सुनकर उसके चाचा सुखविंदर पुत्र चरण सिंह और उसकी 55 वर्षीय मां सुरेंद्र कौर भी मौके पर आ गईं।

बात इतनी बढ़ गई कि खनन माफिया ने अचानक ट्रैक्टर उन दोनों के ऊपर भी चढ़ा दिया। जिससे लाडी की मां सुरेंद्र कौर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चाचा सुखविंदर सिंह के पैर पर पहिया चढ़ने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद खनन माफिया खनिज से भरी दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को लेकर मौके से फरार हो गए।घटना की सूचना मिलने पर सीओ एसएन वैभव पांडे और नकुड़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतका के सशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं घायल सुखविंदर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सीओ एसएन वैभव पांडे ने बताया कि टाबर-मंधौर मार्ग पर सरदार चरण सिंह के डेरे के पास खनन माफिया ने पुलिया पर पड़े पानी की सप्लाई के प्लास्टिक के पाइप पर ट्रैक्टर चलाने से मना करने पर देवर-भाभी को ट्रैक्टर ट्रॉली चलाकर कुचल दिया। इससे भाभी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देवर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से भागे ट्रैक्टर चालकों की तलाश की जा रही है। Saharanpur News

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts