मेरठ : अभिनेता मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण कर फिरौती वसूलने वाले बिजनौर के अपराधियों का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया था कि मुख्य आरोपी लवी पाल और अर्जुन करनावल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को जांच की गई, जिसमें मेरठ पुलिस ने मुख्य आरोपी अर्जुन कर्णवाल और बिजनौर पुलिस ने आरोपी अजीम और सैफू की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। फर्जी इवेंट कंपनी में आठ बदमाश हैं।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी अर्जुन कर्णवाल, अजीम और सैफू ने बताया कि आरोपी लवी पाल ने बुकिंग के नाम पर सुनील पाल के बैंक खाते में ऑनलाइन रकम डाली थी। लवी ने राहुल के नाम से फर्जी इवेंट कंपनी बना कर सुनील पाल को बुक किया था। उसने राहुल बनकर सुनील पाल से फोन पर बात की थी। सुनील पाल का अपहरण कर फिरौती वसूलने में बिजनौर के नया बस्ती निवासी लवी पाल, अर्जुन करनावल, अजीम और सैनुद्दीन उर्फ सैफू समेत अन्य शामिल हैं। मेरठ पुलिस ने मुंबई में डाला डेरा मेरठ पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंच गई है। Sunil & Mushtaq Khan
मेरठ पुलिस मुंबई पहुंच गई है। सुनील पाल से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कॉमेडियन ने कहा कि वह किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए हैं। फिलहाल मेरठ पुलिस ने मुंबई में डेरा डाल रखा है, क्योंकि सुनील पाल से पूछताछ के बाद कई बातें साफ हो जाएंगी।
ये भी पढ़िए…. अभिनेता मुश्ताक खान अपहरण मामले में नया खुलासा, एक मंडप में भी ले गए थे अपहरणकर्ता, एक्टर के फोन से भी कर ली खरीदारी
पुलिस ने सुनील पाल से संपर्क किया, लेकिन उसने बताया है कि वह किसी कार्यक्रम में है। मेरठ पुलिस फिलहाल सुनील पाल से घटना की जानकारी लेने और उसका बयान लेने के लिए मुंबई में डेरा डाले हुए है। पुलिस का कहना है कि घटना की सही जानकारी सुनील पाल ही देगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सुनील पाल के दो अलग-अलग ऑडियो ने पुलिस को उलझा दिया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके करीबियों से संपर्क कर रही है।
कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरणकर्ता लवी पाल उर्फ लवी चौधरी ने राहुल के नाम से फर्जी इवेंट कंपनी बना रखी है। राहुल के नाम से बुकिंग कराकर सुनील पाल को मुंबई से दिल्ली ले गए। दिल्ली एयरपोर्ट से सुनील को कार में बैठाया। दिल्ली में ही नाश्ते में जैन शिकंजी पिलाई और फिर बिजनौर के स्वयंवर मंडप में बंधक बनाकर रखा। यह कहानी पुलिस को अपहरण के मुख्य आरोपी अर्जुन कर्णवाल, अजीम और सैनुद्दीन उर्फ सैफू ने बताई है। पुलिस ने अन्य पांच आरोपियों के परिजनों को हिरासत में ले लिया है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...